बिलासपुर

बर्थ-डे पर हेलमेट बांटने वाली छात्रा शताक्षी को एसपी ने सम्मानित किया
31-Jul-2024 1:01 PM
बर्थ-डे पर हेलमेट बांटने वाली छात्रा शताक्षी को एसपी ने सम्मानित किया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 31 जुलाई। मरवाही की छात्रा शताक्षी तिवारी ने अपने सोलहवें जन्मदिन पर एक अनोखी पहल की। उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए 16 हेलमेट वितरित किए। उनकी इस प्रेरणादायक पहल को मान्यता देते हुए, एसपी जीपीएम भावना गुप्ता ने उन्हें गुड समैरिटन के रूप में सम्मानित किया है।

शताक्षी ने मरवाही पुलिस के साथ मिलकर राहगीरों को हेलमेट वितरित किया और उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। उनके इस प्रयास की लोगों ने सराहना की। इस पहल की जानकारी मिलने के बाद, एसपी ने शताक्षी और उनके परिवार को 30 जुलाई को एसपी ऑफिस आमंत्रित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

शताक्षी ने बताया कि वह जीपीएम पुलिस के स्पेशल हेलमेट जोन और सड़क जागरूकता कार्यक्रम से प्रभावित हुई। इसीलिये उसने अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा जागरूकता के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

एसपी गुप्ता ने घोषणा की कि जिले में जो नागरिक किसी दुर्घटना के पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने या सड़क सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय प्रयास करेंगे, उन्हें भी गुड समैरिटन के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा।

समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी, थाना प्रभारी मरवाही उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे और कार्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news