बिलासपुर

नकबजनी के 6 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 28 लाख का माल बरामद
13-Aug-2024 1:46 PM
नकबजनी के 6 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 28 लाख का माल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 अगस्त।
सिरगिट्टी थाना पुलिस ने एफआईआर के 24 घंटे के भीतर नकबजनी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे 27 लाख रुपये का चोरी गया माल और एक अन्य मामले में 1.50 लाख रुपये के सोना-चांदी समेत कुल 28.50 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया।

प्रार्थी ऋषभ जलान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी ग्राम सिलपहरी स्थित फेरोएलाईज कंपनी से 12 बंडल तांबे का तार चोरी हो गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने तीन टीमों का गठन किया। 24 घंटे के भीतर 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि रायपुर के कबाड़ी इमराज रजा और विनिश चंद्र वर्मा ने चोरी का माल खरीदा था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सारा माल और घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिए हैं। जब्त तार की कुल कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है।

कुछ दिन पहले सिरगिट्टी पुलिस ने एक अन्य मामले में शेखर सोनी नामक आरोपी से 1.50 लाख रुपये के सोना-चांदी को भी बरामद किया था। इन दोनों मामलों में कुल 28.50 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में तीन प्रेम यादव, उम्र 19 साल, अमन रात्रे, उम्र 19 साल और जैन जोशी उर्फ कुकरी, उम्र 27 साल मस्तूरी क्षेत्र के मस्तूरी के रहने वाले हैं। इसके अलावा उरगा थाना रायपुर गाजीनगर बिरगांव के मो. इमरान, उम्र 40 साल को तथा, शुक्रवारी बाजार, थाना गुढियारी, जिला रायपुर के विनिश चंद्र वर्मा, उम्र 40 साल को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ एक अपचारी बालक को भी  हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news