बिलासपुर

भालू के हमले से मरवाही के जंगल में एक की मौत, दो घायल
05-Aug-2024 2:06 PM
भालू के हमले से मरवाही के जंगल में एक की मौत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 5 अगस्त।
मरवाही-सिवनी के जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीणों पर भालू के अचानक हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में रेफर किया गया है।

मरवाही थाना क्षेत्र के सिवनी बदरोड़ी ग्राम पंचायत के निवासी घासीराम पिता श्यामलाल गोंड (45), संतलाल पिता पहलवान चौधरी (40) और छाबलाल पिता फूलसिंह गोंड (28) रविवार सुबह तेंदू की टहनी लेने जंगल गए थे। कोकड़ा टोला बदरोड़ी के जंगल में तेंदू के पेड़ तलाशते समय उनका सामना एक भालू से हो गया, जो अपने दो शावकों के साथ घूम रहा था।

ग्रामीणों को देखते ही भालू ने हमला कर दिया। तीनों ग्रामीणों को भालू दौड़ाकर काटने और नोचने लगा। अचानक हुए हमले से ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक अपनी जान नहीं बचा सका। घासीराम की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई और 28 वर्षीय छबिलाल ने भालू के नोचने से दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग जंगल पहुंचे। ग्रामीणों को देखकर भालू जंगल के अंदर चला गया। इसके बाद घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस से मरवाही के सीएचसी लाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मरवाही थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को जंगल में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है । वन विभाग ने पीडि़त परिवारों को शासन के प्रावधान के अनुसार मदद का आश्वासन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news