बिलासपुर

छोटे रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे आधुनिक एफआरएस कैमरे, नशामुक्ति के लिए तेज होगा अभियान
13-Aug-2024 2:17 PM
छोटे रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे आधुनिक एफआरएस कैमरे, नशामुक्ति के लिए तेज होगा अभियान

जिला पुलिस और आरपीएफ के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 अगस्त।
जिले के पुलिस और रेलवे सुरक्षा बलके अधिकारियों की एक बैठक पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के छोटे रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में निर्णय यह लिया गया कि जिले के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर लगे पुराने सीसीटीवी कैमरों को फेसिअल रेकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) कैमरों से बदला जाएगा। यह नए कैमरे रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करेंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में सहायक होंगे। सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन और दिशा को भी आवश्यकतानुसार निर्धारित किया जाएगा।

बैठक में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रेलवे परिसरों में नशे की गिरफ्त में आने वाले बच्चों को नशामुक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के बीच समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के नुकसान और इससे बचने के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बैनर और पोस्टर का उपयोग किया जाएगा।

रेलवे मार्गों से गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चेक पॉइंट स्थापित करने का निर्णय लिया गया। रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास नियमित चेकिंग की जाएगी।

रेलवे स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, रात 11 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए। नियमित पेट्रोलिंग के जरिए रेलवे परिसर और आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जाएगा। आरपीएफ, जीआरपी, और स्थानीय पुलिस मिलकर स्टेशन के अंदर और बाहर चेकिंग अभियान चलाएंगे।

रेलवे परिसर में अवैध कबाड़ का काम करने वालों की पहचान कर, उनके खिलाफ जीआरपी और जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, बिलासपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पड़े लावारिस वाहनों की जांच के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। इन वाहनों की जानकारी जुटाने और उनके मालिकों का पता लगाने के लिए आरटीओ और पुलिस के साथ समन्वय किया जाएगा। आरपीएफ के साथ मिलकर समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। पिछले मॉक ड्रिल के दौरान पाई गई कमियों की समीक्षा की जाएगी, और उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बुधवारी सब्जी मार्केट में नशे के अवैध व्यापार और बेजा कब्जा की बढ़ती समस्या पर भी बैठक में चर्चा हुई। इस बाजार में पुन: बेजा कब्जा जमाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बाजार के सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक), सभी सीएसपी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश भी दिए गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news