बिलासपुर

शहरों को स्वच्छ और खुशहाल बनाने के लिए फंड की कमी नहीं होगी
02-Aug-2024 2:07 PM
शहरों को स्वच्छ और खुशहाल बनाने के लिए फंड की कमी नहीं होगी

उप मुख्यमंत्री साव ने जनसमस्या निवारण शिविर का जायजा लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 अगस्त।
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव बिलासपुर के जोन क्रमांक 4 तारबाहर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर में उन्होंने लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं को नवीनीकृत राशन कार्ड वितरित किए और विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर शिकायतों के निराकरण की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर विधायक सुशांत शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण और निगम आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि नगरीय निकायों में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से तात्कालिक समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। बड़ी समस्याओं के लिए समय-सीमा निर्धारित की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर वार्ड की समस्याओं का कार्य योजना बनाकर समाधान किया जाएगा और फंड की कमी इसमें बाधा नहीं बनेगी।

साव ने बताया कि राज्य सरकार शहर को स्वच्छ और खुशहाल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना की छठी किश्त की राशि जारी करने की भी जानकारी दी। इस योजना के तहत प्रत्येक महिला के खाते में 1,000 रुपये जमा कर दिए गए हैं।

निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में 10 जुलाई से जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक कुल 70 वार्डों में से 41 वार्डों में शिविर लगाए जा चुके हैं। आज के शिविर में कुल 213 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सफाई, पेयजल, लाईट, सडक़ नाली मरम्मत, आवास, भवन निर्माण अनुमति एवं नवीनीकरण, राशन कार्ड और अन्य समस्याएं शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news