बिलासपुर

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, कोई कार्रवाई नहीं
31-Jul-2024 7:31 PM
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, कोई कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 31 जुलाई। सरकंडा शासकीय आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर बृजेश सिंह पर फिस्टुला के इलाज के लिए 3,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसका एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें डॉक्टर और उनके सहयोगी रिश्वत मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

शिकायतकर्ता हितेश साहू ने बताया कि उन्होंने अपने भाई जयंत कुमार साहू को फिस्टुला के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान, उन्हें महंगी दवाइयों और ऑपरेशन के सामान के लिए मजबूर किया गया। इलाज सफल होने के बाद, डॉक्टर बृजेश सिंह और उनके सहयोगियों ने डिस्चार्ज के समय रिश्वत की मांग की।

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से डॉक्टर और उनके सहयोगियों को मरीज के परिवार से पैसे की मांग करते हुए देखा जा सकता है। इसके बावजूद, मरीज के भाई द्वारा की गई शिकायत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news