बिलासपुर

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने सीवीआरयू में साझा किए परमाणु ऊर्जा के रहस्य
16-Aug-2024 5:03 PM
भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने सीवीआरयू में साझा किए परमाणु ऊर्जा के रहस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 अगस्त।
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय (सीवीआरयू) में परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क), मुंबई के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में एक राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को परमाणु ऊर्जा संयंत्र की कार्यप्रणाली, रेडियोधर्मिता, और क्च्रक्रष्ट में करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वैज्ञानिक डॉ. आर.के.बी. यादव ने स्वास्थ्य और पर्यावरण में विकिरण सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए। बार्क के वैज्ञानिक एस.के. मंडल ने रेडियोधर्मिता, आइसोटोप, और अल्फा, बीटा, गामा विकिरण के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इसके साथ ही, वैज्ञानिक एस. प्रभाकर ने विकिरण द्वारा खाद्य सुरक्षा पर चर्चा की। सीवीआरयू के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने विज्ञान के पांच तत्वों—आकाश, वायु, अग्नि, जल, और पृथ्वी—की व्याख्या की और पदार्थ एवं प्रति-पदार्थ के गुणों पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान दो स्किट्स का आयोजन किया गया, जिनमें ‘कम में है दम’ और ‘परमाणु के साथ जल, खाद्य एवं स्वास्थ्य’ विषयों पर प्रस्तुति दी गई। इन स्किट्स के माध्यम से फूड इरेडिएशन की तकनीकों और अनाज की सुरक्षा पर जोर दिया गया। इसके अलावा, ऑडियो-वीडियो माध्यम से क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें रमन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. रश्मि वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश यादव ने दिया। इस अवसर पर डॉ. विनिता ताम्रकार, डॉ. ज्योति गोस्वामी, अभिषेक शर्मा, जे.पी. साहू, रिचा श्रीवास्तव, और खैरुन्निशा खान सहित कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news