कोण्डागांव, 26 नवंबर। संविधान निर्माण के 71वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भवन में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के समाज के पुनरुत्थान व संविधान प्रारूप निर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को संविधान के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई।