सरगुजा

शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने के फेर में गवां दिए साढ़े 7 लाख
29-Dec-2020 8:31 PM
 शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने के फेर में गवां दिए साढ़े 7 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 दिसंबर। शेयर ट्रेडिंग में अधिक से अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए ठगी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन ठगी के इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध  मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रतापपुर रोड निवासी अखिलेश कांत सोनी नाम का एक युवक शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। उसे 2 दिसंबर की सुबह स्नेहा नाम की एक युवती का फोन आया। उसने कहा कि वह स्टॉक मार्केट कंपनी से बोल रही है। यदि उनकी कंपनी के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग में युवक पैसा लगाता है तो उसे अधिक मुनाफा होगा। शेयर कंपनी की ओर से उसे एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसके द्वारा लगाए गए शेयर मार्केट में पैसे की पल-पल की जानकारी उसे मिलती रहेगी। उसने एल्गो ट्रेडिंग के बारे में जानकारी ली तो उसने अपने सीनियर आदित्य कश्यप से बात कराया। उनका कहना था कि पहले 13000 रुपए की राशि से चालू किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर के द्वारा ट्रेडिंग की जाती है जो कि सिंगापुर में है। यहां से यह ट्रेडिंग की जाती है। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा ही मुनाफा निकल कर आता है। इसमें टोटल 12 ट्रेडिंग होते हैं, आपको 6 ट्रेडिंग पूर्ण होने के बाद ही आपके बैंक खाते में मुनाफा का पैसा आएगा और प्रत्येक ट्रेडिंग के बाद मुनाफा का 24.75 फीसदी भुगतान करना होगा, जिसमें जीएसटी व कंपनी का चार्ज जुड़ा होता है।

युवक अधिक मुनाफा कमाने की लालच में आकर उसके झांसे में फंस गया। इसके बाद उसने सॉफ्टवेयर के माध्यम से शेयर में पैसा लगाना शुरू किया और धीरे धीरे कर युवक ने ठग गिरोह के झांसे में फंस कर लगभग 7 लाख 64 हजार रुपये गवां दिए। जब मुनाफा लेने की बारी आई तो अज्ञात आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। तब पीडि़त युवक को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

इसके बाद उसने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 व आईटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news