सरगुजा

स्वच्छता दीदियों के सेवाभाव व समर्पण से नगर निगम में स्वच्छता कायम
29-Dec-2020 9:20 PM
 स्वच्छता दीदियों के सेवाभाव व समर्पण से नगर निगम में स्वच्छता कायम

अम्बिकापुर, 29 दिसम्बर।कोरोना वायरस के खौफ के बीच शहर की स्वच्छता के लिए बिना किसी डर-भय के रोज की तरह डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदियों ने कोरोना से जंग में भी हाथ बढ़ाया है। स्वच्छता दीदियों के सेवाभाव व समर्पण का ही परिणाम है कि कोरोना काल मे भी नगर निगम अम्बिकापुर में स्वच्छता कायम है।

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आमजनों को भीड़-भाड़ से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है। सेनिटाईजर व मास्क का उपयोग करने प्रेरित किया जा रहा है। बचाव के लिए लोग सारे उपाय कर रहे हैं। इन सबके बीच अंबिकापुर शहर में एक वर्ग ऐसा भी है, जो सुबह से ही लोगों के घरों में जाकर कचरा संग्रहण करने में जुट जाता है। स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर शहर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों के दिनचर्चा का प्रारंभ यहीं से होता है। प्रतिदिन की तरह वे घरों से निकलकर एसएलआरएम सेंटरों में पहुंचती हैं। वहां से रिक्शा लेकर अपने-अपने कार्यक्षेत्र के घरों में जाकर सूखा व गीला कचरा एकत्रित कर शाम को एसएलआरएम सेंटर लौटकर उसकी छंटाई के काम में जुट जाती हैं।

एक ओर कोरोना का खौफ है तो दूसरी ओर स्वच्छता दीदियों का सेवा व समर्पण, उनके कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। शहर में स्वच्छता अभियान की मिसाल बनी स्वच्छता दीदियां अब कोरोना से जंग में भी आगे आ चुकी हैं। बाजार में सैनिटाइजर व मास्क की किल्लत को देखते हुए स्वच्छता दीदियों के समूह को सेनिटाइजर और मास्क बनाने की काम में भी लगाया गया है। ये मास्क व सैनिटाइजर स्वच्छता दीदियों के अलावा नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।

डीसी रोड की स्वच्छता दीदी संगीता ने बताया कि हमारे एसएलआरएम सेंटर में 36 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। स्वास्थ्य के मानक अनुरूप वे निगम के 4 वार्डों में कचरा कलेक्शन के लिए निकल जाती हैं।नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए गाडिय़ों की व्यवस्था कर दी है।

मोटराइज्ड रिक्शा चलाने वाली दीदी बीजो बाई ने बताया कि उनके पास 11 रिक्शा तथा 2 मोटराइज्ड रिक्शा उपलब्ध है। अम्बिकापुर नगर निगम के गौरीशंकर वार्ड, महावीर वार्ड, महामाया वार्ड तथा भगत सिंह वार्ड में प्रतिदिन कचरा संग्रहण का कार्य दायित्व उन्हें सौंपा गया है। निगम प्रशासन द्वारा उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अम्बिकापुर नगर निगम को स्वच्छ रखने में दीदियाँ अपना अहम रोल अदा कर रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news