कोण्डागांव

मरकाम और कांग्रेस क्षेत्र के विकास के सदैव कटिबद्ध - दिवान
30-Dec-2020 9:08 PM
 मरकाम और कांग्रेस क्षेत्र के विकास के सदैव कटिबद्ध - दिवान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 दिसंबर। कोण्डागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुक लाल दिवान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, मोहन मरकाम व कांग्रेस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव कटिबद्ध हैं। कोण्डागांव के रोजगारी पारा सडक़ चौड़ीकरण व नाली निर्माण को लेकर कांग्रेस शुरू से ही प्रयासरत रही है और 2 चरण में सडक़ बनने का फाइनल हुआ। जिसमें प्रथम चरण का कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं। परन्तु दूसरे चरण के कार्य प्रारम्भ होने से पहले ही इस सडक़ को भाजपा के पूर्व मंत्री लता उसेण्डी व भाजपा नेताओं का ग्रहण लग गया। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि सडक़ निर्माण हो। तत्कालीन कलेक्टर के ऊपर दबाव बनाकर काम को रोका गया। क्योंकि वे सोचते थे कि इसका श्रेय विधायक मोहन मरकाम और कांग्रेस पार्टी को मिलेगी। क्योंकि नगरपालिका में कांग्रेस की सरकार थी और सामने नगरपालिका चुनाव भी था।

दिवान ने आगे कहा, कांग्रेस ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास के बारे में सोचा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम यहीं शांत नहीं बैठे। बल्कि रोजगारी पारा से जोन्दरापदर होते हुए वनसिरसी तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से सडक़ बनाने की सोची और अब कार्रवाई भी पूर्ण हो चुकी है। टेंडर भी हो चुका है निर्माण एजेंसी भी तय हो चुकी हैं अनुबंध की कार्रवाई बाकी है। जिसके बाद सडक़ निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।

 अगर कांग्रेस पार्टी राजनीति करने की सोचती तो बनने वाली नवीन सडक़ दो वार्ड से होकर गुजरेगी, जहां रोजगारी पारा व मरार पारा वार्ड शामिल हैं।

 जिनमें से दोनों वार्डों के पार्षद भाजपा से हैं तो सडक़ निर्माण कार्य को स्वीकृत ही नहीं करवाती लेकिन कांग्रेस पार्टी व विधायक मोहन मरकाम जी का सिद्धांत ही कुछ ऐसा हैं। जिसमे राजनीति कम और क्षेत्रवासियों की सेवा और क्षेत्र का विकास प्रथम प्राथमिकता होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news