सरगुजा

नए साल पर पिकनिक स्थल व उद्यान रहे गुलजार, मंदिरों में भीड़
01-Jan-2021 7:36 PM
 नए साल पर पिकनिक स्थल व उद्यान  रहे गुलजार, मंदिरों में भीड़

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 जनवरी। वर्ष 2020 कोरोना महामारी की कड़वी यादों को भूल कर लोग नए वर्ष के जश्न में डूब गए हैं। सरगुजा के बड़े पिकनिक स्पॉट मैनपाट,घाघी, कैलाश गुफा सहित अन्य स्थलों पर पर्यटकों की काफी भीड़ भाड़ देखी गई। लोग मंदिर में भी पहुंचकर नए वर्ष में खुशहाली की कामना करते हुए देवी देवताओं से आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा नगर के उद्यान व पार्क भी गुलजार रहे। कोरोना काल के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नए वर्ष के स्वागत के लिए काफी उत्साह देखा गया।

वर्ष 2020 को विदा कर वर्ष 2021के स्वागत को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने तरीके से जश्न में डूबे रहे। साल के आखिरी दिन व 1 जनवरी को पिकनिक स्पॉट्स पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। अम्बिकापुर नगर में युवाओं ने केक काटकर व नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।

इस बार कोरोना के कारण नए साल के जश्न में नियमों का प्रतिबंध लगा था, लेकिन फिर भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के टाइगर प्वांट, उल्टा पानी, जलजली, मेहता प्वाइंट, परपटिया सनसेट, बूढ़ानाग सहित अन्य स्थानों पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी। इसके अलावा सरगुजा के अमृतधारा, रकसगंडा, सारासोर, कुमेली घाट, घुनघुट्टा, कुंवरपुर डेम, तातापानी, चेंद्रा जलप्रपात सहित अन्य पिकनिक स्पॉट्स पर भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।

नव वर्ष पर लोग अपने दोस्तों, परिचितों और परिजन को बधाई देकर शुभकामनाएं देते रहे। इसके लिए मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। शुभचिंतक ने एक दूसरे को बधाई देते रहे।

नए साल के पहले दिन नगर के महामाया मंदिर, देवी मंदिर, शिव मंदिर शंकर घाट,साईं मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचे हुए थे, हालांकि कोरोना काल के कारण मंदिर के पट अभी भी बंद है। लोग बाहर से ही देवी देवताओं का दर्शन कर नए साल की शुरूआत की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news