सरगुजा

हाथों में पिस्टल लेकर 2 युवक ‘माई अंबिकापुर’ को मारते दिखे
01-Jan-2021 7:52 PM
हाथों में पिस्टल लेकर 2 युवक ‘माई अंबिकापुर’ को मारते दिखे

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 जनवरी। नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले मेरीन ड्राइव में लगे माई अम्बिकापुर के बोर्ड को हाथ में पिस्टल लिए व लात मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त करने का वीडियो सोशल मीडिया में फैला है। इस वीडियो में 2 युवक माई अंबिकापुर के बोर्ड को लात मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियोमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ नाबालिग युवक पिस्तौल लेकर तोडफ़ोड़ करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपस में गाली गलौज कर रहे हैं और निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों द्वारा युवकों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की जा रही है। अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की ने कहा है कि शरारती तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे, साथ ही यह लोगों जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 लाख रुपये है, उसकी भी वसूली की जाएगी।

कोरोना को मात देकर 1 लौटा घर, 48 का इलाज जारी

अम्बिकापुर,1जनवरी।संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि बलरामपुर के 26 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 1 जनवरी की स्थिति में 48 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 30, सूरजपुर जिले के 7, बलरामपुर जिले के 9, कोरिया जिले के 1, जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news