सरगुजा

शिक्षक एसो. ने मनाया काला दिवस, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग
02-Jan-2021 8:28 PM
 शिक्षक एसो. ने मनाया काला दिवस, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 जनवरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी. सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ी जा रही पुरानी पेंशन की लड़ाई को तेज़ करते हुए कर्मचारी संवर्ग के सभी सदस्यों ने बाजार आधारित एनपीएस का काली पट्टी और काला मास्क लगाकर विरोध किया और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पुराने पेंशन की अपनी मांग दोहराई।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रांत संचालक संजय शर्मा के निर्देश पर तथा प्रांत सह संयोजक हरेंद्र सिंह मार्गदर्शन में एवं सरगुजा जिला संयोजक मनोज वर्मा की अगुवाई में सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने नवीन पेंशन स्कीम को वापस लेकर ओल्ड पेंशन को पुन: बहाल किये जाने की मांग को लेकर अपने अपने कार्यालयों, घरों में एकत्र होकर हाथ में काली पट्टी लगाकर तथा कोविड से बचाव हेतु मास्क लगाने के क्रम में काली मास्क लगाकर सरकार की एनपीएस योजना का पुरजोर विरोध दर्ज कराया, इसके बाद प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को ट्वीट कर ओ पी एस लागू करने की बात दोहराई।

श्री वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ समेत सरगुजा जिले के सभी विकासखण्डों में शिक्षक साथी काली पट्टी व काली मास्क लगा कर एन पी एस का विरोध किये। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काजेश, अनिल तिग्गा, राजेश गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, सुरित राजवाड़े, प्रदीप राय, रोहिताश शर्मा जिला महा सचिव अरविंद सिंह, करण जोगी मो नाजिम, कोषाध्यक्ष नरेश पांडेय संयुक्त सचिव संजय चौबे, लव गुप्ता, संजय अम्बष्ट, विक्रम श्रीवास्तव, राजेश सिंह ( संयुक्त सचिव) राकेश दुबे ( सह सचिव) आई टी सेल प्रभारी प्रशांत चतुर्वेदी ,विशाल गुप्ता , रणबीर सिंह , सुशील मिश्रा,अमित सोनी , लखन राजवाड़े, जवाहर खलखो,राकेश पांडेय,रमेश यागिक सहित विभिन्न विकासखण्ड पदाधिकारी भी सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news