सरगुजा

कोविड वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन, तैयारी पूरी, बनाए जाएंगे 85 सेंटर
02-Jan-2021 8:34 PM
 कोविड वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन, तैयारी पूरी, बनाए जाएंगे 85 सेंटर

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 जनवरी। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए देश भर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरगुजा जिले में कोरोना वैक्सीन की तैयारी हेतु कलेक्टर  संजीव कुमार झा एवं डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) का आयोजन नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सेंट जॉन हायर सेकेण्डरी स्कूल नवापारा में किया गया। जिसमें कोविड वैक्सीनेशन के समस्त गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से संपादित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ समेत 25 फ्रंटलाईन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया।

कलेक्टर श्री झा ने कोरोना टीकाकरण हेतु कक्ष में प्रवेश के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताओं की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण के सफल संचालन हेतु समुचित व्यवस्था की जानकारी ली और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण की तैयारी एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए यदि और कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। वैक्सीनेशन पूरी सावधानी के साथ डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप होना चाहिए।

सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि जिले में 85 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन को चिन्हांकित किया गया है। इसमे लगभग 10 हजार फ्रंटलाईन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए ‘‘कोविन साफ्टवेयर’’ में ऑनलाइन डाटा फीड किया जाएगा। इसके द्वारा ही टीकाकरण की समस्त जानकारी ऑनलाइन सही होने पर टीकाकरण किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी देना होगा।

वैक्सीनेशन के लिए आने वाले हितग्राहियों को कोविड निर्देशों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करना अनिवार्य है। टीकाकरण के लिए आने पर सुरक्षा कर्मी के द्वारा टेम्परेचर तथा नाम का मिलान किया जाएगा। उसके पश्चात उनके आधार कार्ड तथा ओटीपी का मिलान करने के पश्चात टीकाकरण के लिए अंदर भेजा जाएगा। टीकाकरण होने के पश्चात हितग्राही को आधा घंटा निगरानी में रखा जाएगा। तत्पश्चात सब कुछ सही होने पर हितग्राही को डिस्चार्ज किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रमुख प्रणीत कुमार फटाले, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम, शहरी चिकित्सा तथा नोडल अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news