बस्तर

नर्सिंग छात्राओं से फीस मांगने का आरोप
05-Jan-2021 9:10 PM
 नर्सिंग छात्राओं से फीस मांगने का आरोप

  लिखित आवेदन पर होगी कार्रवाई- अपर कलेक्टर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जनवरी। जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर  स्थित गायत्री नर्सिंग इंस्टिट्यूट डोंगाघाट में अध्ययन कर रही छात्राओं को फीस के नाम पर जबरन परेशान करने का मामला सामने आया है।

इंस्टीट्यूट की एक छात्रा लक्ष्मी नाग ने आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में शासकीय कोटा से भर्ती हुई थी, लेकिन कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा फीस की डिमांड की जा रही है। दो वर्ष की पढ़ाई पूरी हो चुकी है दो  वर्ष की फीस की डिमांड की जा रही है और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि फीस अगर नहीं देते हो तो तृतीय वर्ष की पढ़ाई आप नहीं कर सकते। हॉस्टल की सुविधा भी नहीं है, सभी छात्रा किराए के रूम में रहते हैं। छात्रा कांता ओयाम ने बताया कि शासकीय कोटा से हमारा भर्ती हुआ है और हमसे जबरन फीस मांगा जा रहा है। यहां पर हॉस्टल की सुविधा नहीं है और ना ही क्लीनिक की सुविधा जो कि हम छात्राओं के लिए बहुत ही जरूरी है। और प्राचार्य के द्वारा कहा जा रहा है कि आप लोग 20 हजार जमा करिये। जिसको लेकर हमने प्राचार्य से चर्चा भी की कि हमारा शासकीय कोटा से भर्ती हुआ है तो हमसे पैसा क्यों मांगा जा रहा है, वहीं हमारे पालक को भी इस बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने भी बोला कि आपका तो फ्री में पढ़ाई होना था पर अब पैसे की डिमांड क्यों की जा रही है।  कॉलेज के प्राचार्य कह रहे हैं कि तुम लोग जिससे बात करना है करो, फीस तो देना पड़ेगा पढ़ाई करना है तो ।

गायत्री नर्सिंग होम के डायरेक्टर एच एस यादव का कहना है कि बच्चों को नोटिस दिया गया है मुझे जानकारी नहीं है। देखना पड़ेगा. जो भी होगा ठीक किया जाएगा. दोबारा इसकी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। गलती तो सबसे होती है कोशिश करेंगे कि गलती को सुधारा जाए और इस टाइप का व्यवहार आगे ना हो।

इस संबंध में जब फ़ोन पर अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिल रही है इसकी लिखित आवेदन छात्राओं के द्वारा कलेक्टर को अगर दिया जाएगा तो जल्द ही इसको संज्ञान में लेकर संबंधित इंस्टीट्यूट के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news