बस्तर

संसदीय सचिव ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण
06-Jan-2021 5:36 PM
संसदीय सचिव ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी।
मंगलवार को विधायक व संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने अचानक नगरनार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नगरनार, बहमनी, बिरसागुड़ा, बाबू सेमरा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उपस्थित किसानों से चर्चा की। उनसे पूछा कि धान खरीदी केंद्रों में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही है या नहीं। जिस पर किसानों ने संतोषजनक जवाब दिया और कांग्रेस की भूपेश सरकार और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसके उपरांत धान खरीदी केंद्र प्रभारियों से चर्चा कर कहा कि राज्य सरकार की गाईड लाइन और दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें और किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका  विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए क्योंकि किसान इस देश के अन्नदाता हैं, उसकी परेशानी का ध्यान रखना हम सब का कर्तव्य और दायित्व है। भूपेश सरकार की मंशानुरूप सभी धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त की गई है। शासन की गाईड लाइन व दिशा निर्देश का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है, यह कांग्रेस की भूपेश सरकार की देन है, जिससे प्रदेश का हर गरीब किसान मजदूर लाभान्वित हो रहा है।

इस मौके पर नगरनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, जनपद सदस्य धनुरजय दास,सरपंच राजेन्द्र बघेल, पुरषो राम,अनन्त राम, हरिहर, रामेश्वर, सहदेव, तुलाराम, सदन,वासुदेव, मंगा लराम, मंगुरा बघेल, मनसिंग, बंशीधर, तकसीम गोयल, बलराम, सहदेव नाग, दशरथ नाग, शम्भूनाथ बघेल, ऊरधव, इंदर नाग, सोनसिंग, पदमाबाई, सुकरू, चंचला सांई, जितेंद्र कुमार, रघुनाथ, सोमदास, गणेश, महादेई, राममणि, सम्पत, बदरू, लक्ष्मीनारायण सेठिया,लक्ष्मी भारद्वाज, सन्तोष सेठिया,इमानुयल, देवी सिंग, ज्येतराम राम नाग कमलोचन, मंगरु नाग, रामेश्वर बिसाई, सूर्यनारायण राव, सरिता कश्यप, राजेश कश्यप, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news