बस्तर

दो युवतियों ने एक ही मंडप पर एक से की शादी
06-Jan-2021 9:03 PM
 दो युवतियों ने एक ही मंडप  पर एक से की शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 6 जनवरी।  बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है, यहां पर दो लड़कियों ने एक ही मंडप पर एक लडक़े से शादी की है। दोनों ही लड़कियां लडक़े को पसंद करती थी। इस पूरी शादी पर गांववालों ने रजामंदी दी है। दोनों लड़कियों की शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई फरियाद या शिकायत दर्ज नहीं हुई। सोशल मीडिया में इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है।

चंदू मौर्य नाम के युवक ने एक ही मंडप में हसीना और सुंदरी के साथ शादी की। एक ही मंडप में दूल्हे ने दोनों दुल्हनों के साथ सात फेरे लिए। दिलचस्प बात ये है कि पूरा गांव इस शादी का गवाह बना। शादी 3 जनवरी को हुई है. दूल्हे का दोनों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जगदलपुर शहर से लगे टिकरा लोहंगा गांव का ये मामला है।

हसीना की उम्र 19 साल और सुंदरी की उम्र 21 साल है। दोनों बारहवीं पास हैं। बस्तर जिले में यह इस तरह का पहला मामला है, जब पूरे गांववालों की रजामंदी और मौजूदगी में बकायदा गाजे-बाजे और आदिवासी रीति रिवाज के साथ यह विवाह संपन्न कराया गया। हिन्दू विवाह अधिनियम में ऐसी शादी कानूनन अपराध है। पुलिस अभी इस मामले में चुप है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news