राजनांदगांव

धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भाजपा करेगी बड़ा प्रदर्शन
08-Jan-2021 3:02 PM
धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर भाजपा करेगी बड़ा प्रदर्शन

13 को विस एवं 22 को जिला स्तर पर होगा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को जिला प्रभारी संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 13 एवं 22 जनवरी को प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय में किसानों के समर्थन में उनकी ज्वलंत मांगों का समर्थन करते भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की कार्ययोजना बनाई गई।

प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि वर्तमान भूपेश बघेल सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों का अहित भाजपा सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय तासीर जनता को भ्रम में रखने की रही है, उसी नीति का पालन करते प्रदेश सरकार भी किसानों को झूठ बोलकर भ्रमित कर रही है कि बारदाने की व्यवस्था केंद्र सरकार करती है। 

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने जो चुनाव में वादा कर 2500 प्रति क्विंटल धान खरीदने की बात कही थी, उसे लागू न कर अंतर की राशि को राजीव गांधी सम्मान निधि योजना के तहत देने की बात कर किसानों को बरगलाया जा रहा है और अंतर की राशि चार किस्त में देकर, किसानों को एक वर्ष तक इंतजार कराया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी एवं अन्य कई मांगों पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर प्रहार करते कहा कि 13 जनवरी को राजनांदगांव की 6 विधानसभा में विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन एवं 22 जनवरी को जिला स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों के परिपे्रक्ष्य में 9 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक का आयोजन किया जा रहा  है।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने विषय का प्रतिपादन रखा और आह्वान किया कि कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए जुट जाएं। तत्पश्चात सांसद संतोष पांडेय ने किसान हित में बात करने वाले भूपेश बघेल को शेर की खाल में सियार का दर्जा देते कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2 वर्ष में पूरे छत्तीसगढ़ को नशे की चपेट में घेर लिया है। सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश को कर्ज के मझदार में लपेटने का कार्य कांग्रेस कर रही है और सुनियोजित ढंग से धान खरीदी को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर बारदाने का आर्डर न देकर 25 और 30 रुपए में फटे बारदाने, धान खरीदी केंद्रों में बेचे जा रहे हैं।  श्री श्रीवास्तव ने विधानसभा के प्रत्येक मंडल अध्यक्षों से 9 जनवरी को होने वाली बैठक का स्थान एवं समय तय करवा कर सभी को जुट जाने का आह्वान किया।

बैठक में खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी,  संतोष पांडेय, रजिंदरपाल सिंह भाटिया, खेदूराम साहू, सरोजनी बंजारे, गीता घासी साहू, संतोष अग्रवाल,  सचिन बघेल, शशिकांत द्विवेदी, पवन मेश्राम, भरत वर्मा, दिनेश गांधी, चंद्रिका डड़सेना,  सुरेश भीमनानी,  अमर लालवानी सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित थे। 


प्रदर्शन के लिए प्रभारी व सह-प्रभारी नियुक्त
भाजपा द्वारा 13 एवं 22 जनवरी को भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए सभी विधानसभा  के लिए प्रभारी एवं सह-प्रभारी की नियुक्ति जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव की सहमति पर की है। जिसके अनुसार मोहला मानपुर के प्रभारी संजीव शाह, सह-प्रभारी सचिन जैन,   खुज्जी  विस प्रभारी रजिंदरपाल भाटिया, सह प्रभारी एमडी ठाकुर, डोंगरगांव विस प्रभारी दिनेश गांधी, सह प्रभारी भरत वर्मा, डोंगरगढ़ विस प्रभारी शशिकांत द्विवेदी तथा सह प्रभारी मूलचंद लोधी होंगे। इसी तरह खैरागढ़ विस प्रभारी कोमल जंघेल एवं सह प्रभारी विक्रांत सिंह होंगे। राजनांदगांव विस प्रभारी राजेंद्र गोलछा एवं सह प्रभारी कोमल सिंह राजपूत को बनाया गया है ।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news