बस्तर

दलपत सागर सफाई अभियान आम जनों के सहयोग से आज होगा शुरु
08-Jan-2021 7:59 PM
 दलपत सागर सफाई अभियान आम जनों के सहयोग से आज होगा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। दलपत सागर सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम आयुक्त के द्वारा गुरुवार को स्थानीय

श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में एक विशेष बैठक बुलाई गई  और बैठक में 9 जनवरी से आम जनों के सहयोग से दलपत सागर स्वच्छता अभियान चलाए जाने की जानकारी दी, साथ ही लोगों से दलपत सागर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान को लेकर सुझाव मांगे । स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे ।

   बैठक की शुरुआत करते हुए नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने जगदलपुर बस्तर रियासत की राजधानी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शहर काफी सुंदर ढंग से बसा हुआ है और बस्तर काकतीय राजवंश के राजा दलपत देव द्वारा 1713 ईस्वी में दलपत सागर की खुदाई की गई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 360 एकड़ पर दलपत सागर स्थित है इसमें मछली विभाग द्वारा मछली पालन क्षेत्र के साथ ही तालाब का मेड़ भी शामिल है और कुल 337 एकड़ जगह पर जलभराव है। उन्होंने समय-समय पर दलपत सागर सफाई अभियान चलाए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने अब फिर से जन सहयोग के द्वारा तालाब के किनारे से कचरा उठाने और दलपत सागर स्वच्छ करने का अभियान 9 जनवरी से शुरू किए जाने की बात कही और पूर्व की तरह आम जनों से सहयोग की अपील की। इस कार्य को प्रभावी ढंग से किए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित संघ संगठनों एवं पत्रकारों से सुझाव मांगा। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना उनका मूल उद्देश्य है और इसके लिए ऐतिहासिक दलपत सागर का सौंदर्यीकरण वह स्वच्छता का काम किया जा रहा है, जिसके लिए आम जनों का सहयोग जरूरी है।

दलपत सागर वार्ड के पार्षद नरसिंह राव ने तालाब के चारों तरफ फुटपाथ बनाकर बीच-बीच में फूलों के छोटे-छोटे बगीचे बनाने का सुझाव दिया। बचाओ अभियान के सदस्य अनिल नुक्कड़ ने दलपत सागर सफाई के साथ ही गहरीकरण किए जाने पर जोर दिया।

पत्रकार हेमंत कश्यप, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे संपत झा एवं अन्य लोगों ने भी अपने सुझाव दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news