रायपुर

रंगोली बना कोरोना जागरूकता संदेश
10-Jan-2021 4:45 PM
रंगोली बना कोरोना जागरूकता संदेश

वैक्सीन आने के बाद भी मास्क पहनना व दो गज दूरी जरूरी

रायपुर,10 जनवरी। लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं इसके प्रति लापरवाही रोकने के उद्देश से गुढिय़ारी सेक्टर के एकता नगर आंगनबाड़ी केंद्र पर रंगोली के माध्यम से कोरोना जागरूकता का सन्देश दिया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरियों ने हस्ताक्षर करते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की शपथ भी ली। ‘मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोना को रोकेंगे’ की थीम पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरियों को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए शपथ दिलाकर हस्ताक्षर कराये गए साथ ही संस्था के माध्यम से कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित जानकारी भी साझा की गयी। 

इस मौके पर बोलते हुए आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रीता चौधरी  ने कहा- अभी भी हमें सामूहिक आयोजनों एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों को यह समझने की जरुरत है कि अभी लापरवाही बरतना न केवल उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी महंगा पड़ सकता है। उन्होंने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च द्वारा की गयी इस पहल की सराहना भी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news