राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने 3 सोसायटियों से जुटाया अन्न व धन
12-Jan-2021 4:17 PM
 कांग्रेसियों ने 3 सोसायटियों से जुटाया अन्न व धन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 जनवरी।
केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलरत किसानों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक की तीन सोसायटियों में पहुंचकर क्षेत्र के किसानों से एक-एक पैली व एक रुपए सहयोग राशि एकत्रित की। कांग्रेसियों ने इस दौरान केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते भाजपा को किसान विरोधी एवं पंूजीपतियों व व्यापारियों की पार्टी बताया। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में सोमवार को कांग्रेसियों ने ब्लॉक की तीन सोसायटी विचारपुर, चिल्हाटी व आमाटोला में दिल्ली में आंदोलरत किसानों के सहयोग के लिए अन्न व धन दान के रूप में एकत्रित किया। विचारपुर में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य एवं चिल्हाटी में दोपहर 1 से 2 एवं आमाटोला में दोपहर 3 से 4 के मध्य क्षेत्र के किसानों से सहयोग राशि एक-एक रुपए व अन्न के रूप में एक-एक पैली धान एकत्रित किया। धान बेचने के लिए सोसायटी पहुंचे किसानों ने कांग्रेसियों को दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए डेढ़ माह से आंदोलनरत किसानों के सहयोगा के लिए सहर्ष दान दिया।

क्षेत्र के किसानों के बीच पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने भाजपा को किसान विरोधी बताते केन्द्र के तीनों कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ व पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाला कानून बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून को यदि वापस नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में किसान अपनी मर्जी से न तो कृषि कर पाएंगे और न अपना उपज बेच पाएंगे। इस कानून के माध्यम से उनकी जमीन व फसल एक तरह से पूंजीपतियों के हाथों में बंधक हो जाएगी और वे अपनी इच्छा के अनुरूप खेती भी नहीं कर पाएंगे। इस कानून के माध्यम से कालाबाजारी, जमाखोरी व आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी। 

इस दौरान विचारपुर में युकांध्यक्ष मनीष बंसोड़, अफसान खान, लोकदीप बोरकर, बस्तर सलामे, प्रकाश गजभिये, कबीर दास फुलकौरे, दुलार सिंह, निजाम साय कटेंगा, सरपंच माखनलाल चंद्रवंशी, सरपंच शिवशंकर चंद्रवंशी, लक्ष्मण मंडावी एवं चिल्हाटी सोसायटी में भैयाराम कुंजाम,  कन्हैया नेताम,  शारदा दूधकौरे, सुदेश हारमे, घनश्याम दूधकौरे, शंकरलाल रहंडाले, ललित मंडावी एवं आमाटोला में जसवंत साहू, गोपाल पाल, हेमराय साहू, जगदीशराम, धर्मेन्द्र कोरे, बहुर सिंह, बाबूलाल भैसारे, केशव मालेकर, सुकाल पाल, श्यामसाय ठाकुर, रामप्यारी सहाडे, संतोष भारद्वाज, कृपाशंकर नशीने, दयाशंकर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आमाटोला, चिल्हाटी व विचारपुर सेक्टर के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news