राजनांदगांव

‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान 15 फरवरी तक
12-Jan-2021 4:20 PM
‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान 15 फरवरी तक

राजनांदगांव, 12 जनवरी। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय नियत्रंण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 11 जनवरी से 15 फरवरी तक ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत जिले में टीबी की उच्च जोखिम समूहों जैसे जेल, खदान, शहरी झुग्गी बस्तिओं, राइस मिल, फैक्ट्री, वृ़द्धाश्रम, एचआरजी समूहों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में टीबी रोग की जांच की जाएगी। अभियान के संचालन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, टीबी चैम्पियन, एनजीओ पार्टनर एवं मितानीनों की खोजी दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा संपर्क कर टीबी प्रकरणों की पहचान की जा रही है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि उच्च जोखिम समूहों में निवास एवं कार्य करने वाले व्यक्तियों में टीबी रोग होने की संभावना अधिक होती है, जिसे अभियान के माध्यम से खोजने का प्रयास किया जा रहा है। शासन द्वारा टीबी रोग की जांच एवं उपचार की सुविधा स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news