राजनांदगांव

बीईओ के खिलाफ शिक्षकों से दुव्र्यवहार समेत कई आरोप
14-Jan-2021 4:31 PM
बीईओ के खिलाफ शिक्षकों से दुव्र्यवहार समेत कई आरोप

फेडरेशन का 21 को घेराव व प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 जनवरी।
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन से संबद्ध शिक्षकगण 21 जनवरी को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन करेंगे। फेडरेशन की ब्लॉक इकाई ने बीईओ पर शिक्षकों के साथ दुव्र्यवहार करने तथा शिक्षकों के हित में कार्य नहीं करने का  आरोप लगाया। फेडरेशन ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के हित में कार्य करने की मांग करते 21 जनवरी को बीईओ कार्यालय का घेराव व विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार यादव की अगुवाई में इस संगठन से संबद्ध पदाधिकारियों ने मंगलवार को बीईओ कार्यालय पहुंचकर एबीईओ रूपेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फेडरेशन की ब्लॉक इकाई ने बीईओ एआर देवांगन पर शिक्षिकाओं व शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही शिक्षक हित में काम नहीं करने की भी शिकायतें की है। 

ज्ञापन में आरोप है कि बीईओ श्री देवांगन जिला शिक्षा अधिकारी की आदेश की अवहेलना करते हैं और बीते एक वर्ष से परामर्शदात्री समिति की न तो बैठक लिए हैं और न ही बीते नवंबर 2019 में हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप काम किए हैं। बीईओ कार्यालय को ज्ञापन सौंपने के दौरान फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारी राजेन्द्र साहू, राजेश्वर साहू, विकास मानिकपुरी, विजय ठाकुर, नेहा खंडेलवाल, कमलेश्वर बनपेला, लोकेश जायसवाल, संदीप लाटा, भजन साहू, भारद्वाज वर्मा, लीलाधर देवागंन, गणेश बेलचंदन सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।

कलेक्टर व एसडीएम से शिकायत
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बीईओ एआर देवांगन के खिलाफ कलेक्टर, एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायतें की है। फेडरेशन ने प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को दिए शिकायत पत्र में बताया कि बीईओ श्री देवांगन उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर शिक्षक व कर्मचारियों के हित के खिलाफ  कार्य कर रहे हैं और अपने दायित्वों को सही समय में ईमानदारीपूर्वक पालन नहीं कर रहे हैं। आरोप यह भी है कि शिक्षकों का वेतन सही समय पर निकाला नहीं जा रहा है और शिकायत करने पर समस्या का निराकरण करने के स्थान पर उल्टा प्रताडि़त किया जा रहा है। फेडरेशन ने उच्चाधिकारियों से शिकायतों की जांच कर बीईओ श्री देवांगन के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news