महासमुन्द

बागबाहरा के तालाब में मृत मिला बगुला
16-Jan-2021 5:37 PM
बागबाहरा के तालाब में मृत मिला बगुला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 16 जनवरी।
महासमुन्द जिले के बागबाहरा स्थित एक तालाब में कल शुक्रवार को तीन बगुले (कोकड़ा)मिले, जिनमें से एक मृत और दो घायल थे।

कुछ ही देर बाद ही घायल बगुले की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. आर. धृतलहरे सहित उनकी टीम मौके पर पहुंची। साथ ही जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य भी बागबाहरा पहुंचे। टीम ने तीनों पक्षियों का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया बर्ड फ्लू जैसे कोई लक्षण नहीं दिखे। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ डीडी झारिया ने बताया कि मृत पक्षियों को बर्फ  में पैक कर भोपाल के हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज लेबोरेटरी राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थानद्ध भेज दी गई है।

वहां जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू है या कुछ और। जांच रिपोर्ट आने में कम से कम तीन दिन का समय लग सकता है। पशु चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बीटीआई रोड में एक मृत कौआ पाया गया था। डॉ डीडी झारिया ने बताया कि दो दिन पहले मृत मिले कौंए की जांच के लिए भी उसे लेबोरेटरी भेज दिया गया है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि मृत पक्षियों के पास न जाएं और उसे छुएं नहीं। 

मालूम हो कि पशु चिकित्सा विभाग पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की सप्लाई चेन की निगरानी कर रही है। पोल्ट्री फार्मों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। सीमावर्ती प्रदेशों से पक्षियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । सभी पोल्ट्री व्यवसाय केंद्रों में जांच कर फार्मों में अचानक मृत मुर्गियों की जानकारी जुटाई जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news