राजनांदगांव

सांसद के आग्रह पर भाजपा नेताओं का आमरण-अनशन खत्म
18-Jan-2021 2:44 PM
सांसद के आग्रह पर भाजपा नेताओं का आमरण-अनशन खत्म

डोंगरगढ़ शहर के खस्ताहाल सडक़ को बनाने आमरण-अनशन में थे भाजपा के नेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
डोंगरगढ़ शहर की खस्ता हाल सडक़ों को सुधारने में नाकाम रहे नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ बीते दो दिन से आमरण-अनशन कर रहे भाजपा नेताओं ने सोमवार को सांसद संतोष पांडेय के आग्रह पर अपना अनशन समाप्त कर दिया। डोंगरगढ़ शहर की ज्यादातर सडक़ें जर्जर हो चुकी है। लंबे समय से डामरीकरण नहीं होने के कारण शहर के मुख्य मार्ग उबड़-खाबड़ हो गए हैं। वहीं गड्ढे होने से आवाजाही में लोगों को दिक्कतें हो रही है। 

बताया जाता है कि नगर पालिका प्रशासन के समक्ष कई बार विपक्षी भाजपा नेताओं और पार्षदों ने सडक़ बनाने का आग्रह किया है। इसके बावजूद सडक़ सुधारने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही थी। इसी के चलते भाजपा नेता अनिल पांडे आमरण अनशन पर थे। उनके समर्थन में डोंगरगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेता सामने आ गए। 

बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से सडक़ों को दुरूस्त करने के लिए एक वर्ष पहले नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने राशि की स्वीकृति की थी। सालभर बीत जाने के बावजूद अब तक सडक़ों की दशा में कोई सुधार नहीं आया। लिहाजा भाजपा नेताओं ने आमरण-अनशन शुरू कर दिया। इधर सोमवार को सांसद संतोष पांडेय ने एसडीएम अविनाश भोई और नगर पालिका सीएमओ से सडक़ निर्माण के संबंध में जानकारी ली।
 
बताया जाता है कि दोनों अफसरों ने सांसद को राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की अधिकृत जानकारी दी। एसडीएम भोई ने सांसद को जानकारी में यह भी बताया कि इस संबंध में राज्य शासन ही फैसला लेने अधिकृत है। स्थानीय अफसरों के द्वारा इस मांग को पूरा नहीं किया जा सकता। बताया जाता है कि सांसद ने अफसरों का पक्ष सुनने के बाद आमरण-अनशन कर रहे भाजपा नेता पांडे और अन्य नेताओं को इस संबंध में जानकारी दी। इसके बाद आमरण-अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news