राजनांदगांव

कबड्डी में सभी खिलाड़ी रहते हैं सक्रिय- सांसद
18-Jan-2021 6:56 PM
कबड्डी में सभी खिलाड़ी रहते हैं सक्रिय- सांसद

वनांचल के कार्यक्रमों में शामिल हुए पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
सांसद संतोष पांडेय ने रविवार को जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए। 
मिली जानकारी के अनुसार सांसद श्री पांडेय ने सुबह 10 बजे मोहला क्षेत्र के ग्राम मोहभट्टा में आयोजित दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता में रामायण स्वर चौपाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक चिंताराम सहित गणमान्य नागरिकगण शामिल थे। सांसद का स्वागत आदिवासी नृत्य के साथ किया गया। तत्पश्चात सांसद श्री पांडेय अंबागढ़ चौकी के ग्राम खुर्सीपार में आयोजित कबड्डी स्पर्धा के समापन  कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में क्रिकेट और कबड्डी की तुलना करते अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक बालर और बैट्समेन का खेल है, जबकि कबड्डी में सभी खिलाड़ी सक्रिय रहते हैं। विजयी टीम को सांसद ने बधाई देते हारी हुई टीम का उत्साहवर्धन किया।

सांसद श्री पांडेय ग्राम चिल्हाटी में आयोजित निषाद समाज के सामाजिक भवन का भूमिपूजन तथा पानी टंकी की आधारशिला कार्यक्रम में अयोध्या में निर्माण होने वाले श्रीराम मंदिर से प्रसंग जोड़ते निषादराज गुहा को याद करते प्रभु श्रीराम के संवाद का सस्वर गायन कर भावार्थ स्पष्ट किया। मंच से सांसद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मुक्तहस्त से दान करने का आह्वान किया। सांसद श्री पांडेय अंबागढ़ चौकी शहर में आयोजित शाभायात्रा में शामिल होकर राम मंदिर के लिए किए गए संध्ज्ञर्ष का उल्लेख करते प्रत्येक घर से मंदिर के लिए दान की आकांक्षा की। दौरे का अंत अंबागढ़ चौकी के ग्राम झिटिया में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण से किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों के बीच आजाद भारत के लिए डॉ. भीमराव बाबा साहब अंबेडकर द्वारा अनेक रियासतों के भारत वर्ष के रूप में संविलियन उपरांत गणतंत्र के लिए बनाए गए संविधान की आवश्यकता को पूर्व की तुलना में आज प्रासंगिक बताया। 

कार्यक्रम में सांसद श्री पांडेय के साथ पूर्व विधायक संजीव शाह, पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी,  राजेश सिंगी, मेहतरू नेताम, दिलीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news