राजनांदगांव

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह, टीम नुक्कड़ कर लोगों को करेगी जागरूक
22-Jan-2021 4:14 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह, टीम नुक्कड़ कर लोगों को करेगी जागरूक

राजनांदगांव, 22 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 अभियान की शुरूआत समाज कार्य विभाग एवं पुलिस शाखा यातायात के संयुक्त तत्वावधान में की गई। इस अभियान में पूरे एक माह 18 जनवरी से 19 फरवरी तक एमएसडब्ल्यू द्वारा राजनांदगांव जिले के अलग-अलग हिस्सों में एमएसडब्ल्यू की टीम नुक्कड़ कर लोगों को जागरूक करेगी। जिसमें शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के निर्देशन एवं प्रोफेसर विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में यहां अभियान की शुरुआत की गई।

प्राचार्य ने कहा कि समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा यह जन जागरूकता अभियान एक नई मिसाल लोगों को जागरूक करने के लिए रहेगी एवं सभी को शुभकामनाएं दी। प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि देश में लाखों लोग सडक़ दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं और परिवार तबाह हो जाता है। जिससे आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक हानि होती है। जिससे वे भयंकर दुखों से ग्रसित हो जाता है, इसलिए अभियान जिलेभर में संचालित किया जा रहा है। एसपी डी. श्रवण ने समाज कार्य के नुक्कड़ अभियान की सराहना की तथा पुलिस विभाग द्वारा किए गए यह कार्यक्रम में सहयोगी बनाने हेतु महाविद्यालय में सभी को धन्यवाद किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news