राजनांदगांव

विशेष जाति का होने डोंगरगढ़ सीएमओ ने कांग्रेसी पार्षदों की पुलिस से की शिकायत
23-Jan-2021 2:10 PM
विशेष जाति का होने डोंगरगढ़ सीएमओ ने कांग्रेसी पार्षदों की पुलिस से की शिकायत

पार्षदों ने भी सीएमओ के विरूद्ध मामला दर्ज कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
धर्मनगरी डोंगरगढ़ नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ जाति विशेष से होने के चलते प्रताडऩा की पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस पार्षदों ने भी सीएमओ के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। शुक्रवार को गोबर खरीदी के मामले को लेकर कांग्रेसी पार्षदों का सीएमओ से वाद-विवाद हो गया। 

कांग्रेस पार्षद मनोज साहू और पार्षद पति मनोहर कंडरा ने गोबर खरीदी को लेकर सीएमओ से सवाल-जवाब किया। इसी बीच दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मारपीट को रोकने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने बीच-बचाव किया, तब तक विवाद इतना बढ़ गया था कि सीएमओ हेमशंकर देशलहरा ने सीधे थाना जाकर कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में सीएमओ ने आरोप लगाया कि एक विशेष जाति होने की वजह से कांग्रेस पार्षद उन्हें जातिगत नजरिये से प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेसी पार्षदों की वजह से डोंगरगढ़ का विकास थमा हुआ है। 

पुलिस की शिकायत में उन्होंने सीधे कांग्रेसी पार्षदों पर सामाजिक उत्पीडऩ अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उधर सीएमओ के द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने भी अपनी ओर से शिकायत करते सीएमओ देशलहरा पर खराब बर्ताव और भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते कहा कि दोनों ने एक-दूसरे के विरूद्ध शिकायत की है। पुलिस विवेचना करने के बाद उचित कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि सीएमओ देशलहरा के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव बढ़े हैं। पार्षद जहां अफसरशाही को लेकर सीएमओ को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। वहीं सीएमओ भी राजनीतिक दबाव के जरिये काम कराए जाने का खुलेआम आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले सीएमओ देशलहरा पर चंद्रशेखर नामक युवक ने खुलेतौर पर रिश्वत मांगे जाने का संगीन आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर भी डोंगरगढ़ की सियासत में बड़ा बवाल हुआ था। पिछले एक साल के दौरान डोंगरगढ़ की राजनीति में सीएमओ और पार्षदों के बीच तनातनी होने से आए दिन विवाद  सामने आता रहा है। कुल मिलाकर दोनों पक्षों के विरूद्ध अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news