महासमुन्द

कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी फीस लेने का आरोप, एसडीएम से शिकायत
28-Jan-2021 7:05 PM
  कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी फीस लेने का आरोप, एसडीएम से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 28 जनवरी। स्थानीय सेंट फ्रांसिस स्कूल के पालकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना के कारण स्कूल बन्द होने के बावजूद ट्यूशन फीस वसूलने के विरोध करते हुए इसकी शिकायत पालकों ने एसडीएम से की है। इस सम्बंध में शाला की प्राचार्य सिस्टर जेसिंथा ने इस सम्बंध में बताया कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 10 माह की ट्यूशन फीस ले रहे है। अन्य शिकायतों के बारे में उन्होंने बताया कि खेल मैदान एवम शौचालय सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं विद्यालय में मौजूद है।

   स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के पालकों में बलराज नायडू,कुलजीत सिंह एवम मनीष शर्मा ने एसडीएम से की गई शिकायत में कहा है कि विकासखण्ड पिथौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजासेवैया खुर्द के क्षेत्र में संचालित सेंट फासिस स्कूल के द्वारा विगत वर्ष 2020 की फीस वसूली की जा रही है। स्कूल गाइडलाइन के अनुसार जो सुविधा मिलनी चाहिए वह सुविधा नही मिल रही है। स्कूल की शिकायत पलको द्वारा उच्च स्तर पर अनेक बार की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।ज्ञात हो कि इस स्कूल में हजारो की संख्या में बच्चे पढ़ते है। परन्तु स्कूल में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही बच्चों के खेलने के लिए ग्राउण्ड है। स्कूल के बाहर पार्किंग नहीं होने से यहां अक्सर हादसे होते रहते है।

 पालकों के अनुसार गत वर्ष कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद थे और डिजिटल सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पाई है जिससे बच्चों एवं पालकों को परेशानी हो रही है और स्कूल प्रबंधक द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर वसूली की जा रही है।

 नियमानुसार ली जा रही फीस

इधर सेंट फ्रांसिस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जेसिंथा ने पालको की शिकायतो का खंडन करते हुए कहा कि ट्यूशन फीस सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वसूली जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news