सरगुजा

शहर के सभी तालाबों का होगा जीर्णोद्धार- सफी अहमद
29-Jan-2021 8:24 PM
 शहर के सभी तालाबों का होगा जीर्णोद्धार- सफी अहमद

  पीपीपी मॉडल के तहत तालाबों को संवारा व विकसित किया जाएगा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 जनवरी। अंबिकापुर नगर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। सभी तालाबों में पीपीपी मॉडल के तहत चौपाटी, तालाबों का सौंदर्यीकरण, वोटिंग व देखरेख किया जाएगा। उक्त बातें अध्यक्ष श्रम मंडल आयोग के अध्यक्ष सफी अहमद ने शुक्रवार को अंबिकापुर नगर से बोरीपारा स्थित रूनझुन तालाब के निरीक्षण के दौरान कहा।

श्री अहमद ने बताया कि नगर निगम की आय बढ़ाने व जन सुविधा को देखते हुए शहर में पीपीपी मॉडल के तहत कार्य करने पर जोर है। शहर में तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है शहर के तालाबों में हम सुविधा विकसित करने पीपीपी मॉडल के तहत कार्य किया जाएगा। तालाबों का सौंदर्यीकरण, वोटिंग की सुविधा प्रारंभ करने व चौपाटी का निर्माण करने की योजना है। श्री अहमद ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं को लेकर अगले सामान्य सभा में प्रस्ताव रखा जाएगा, उसके बाद उसका समुचित क्रियान्वयन होगा।

रूनझुन तालाब का शफी ने किया निरीक्षण, समिति को दिया आश्वासन

श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष व अंबिकापुर नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने आज अंबिकापुर नगर के बौरीपारा स्थित रुनझुन तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां समिति के सदस्यों ने उन्हें अवगत कराया कि रुनझुन तालाब में बाउंड्री वॉल के अभाव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वहां की संपत्ति को क्षति पहुंचाई जा रही है व वहां और भी सुविधा उपलब्ध करने की जरूरत है।

श्री अहमद ने तालाब का निरीक्षण करते हुए वहां पर पीपीपी मॉडल के तहत चौपाटी विकसित करने व तालाब में वोटिंग शुरू करने व बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर आश्वासन दिया। श्री अहमद ने कहा कि यहां अपार संभावनाएं हैं यहां तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ यहां वोटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी तो लोगों में इस यहां के तालाब में आने को लेकर काफी रुझान होगा। श्री अहमद ने कहा कि रुनझुन तालाब की तरह ही शहर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका मकसद जन सुविधाओं को आगे बढ़ाना है और लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध कराना है।

गौरतलब है कि रूनझुन तालाब जो कि पिछले एक दशक से गुमनामी का दंश झेल रहा था। ऐसे में रविशंकर सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व उनके सहयोगियों ने इस तालाब का जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। दो साल के अथक प्रयास के बाद इस तालाब की सूरत बदल दी आज वहां सैकड़ों की संख्या में मोहल्लेवासी पहुंचते हैं। श्री सिंह अब वहां और भी सेवा विकसित हो इसके लिए आज नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद के साथ चर्चा कर विचार विमर्श किए। यह एक ऐसा तालाब है जहां समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह अपने सभी साथियों के साथ प्रत्येक वर्ष वहां लगाए गए पौधों का जन्मदिन मनाते हैं, जिसको लेकर यह तालाब हमेशा चर्चा में बना रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news