सरगुजा

डॉक्टर पहुंचे शहरी गरीबों के द्वार
30-Jan-2021 8:17 PM
   डॉक्टर पहुंचे शहरी गरीबों के द्वार

   घर पहुंच नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा पाकर दशमनिया खुश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जनवरी। 75 वर्षीय दशमनिया अम्बिकापुर के पटपरिया निवासी है। उनका परिवार रोजी मजदूरी करके जीवनयापन करता है। उनको लकवा की शिकायत तथा चलने में समस्या थी। सुबह मुनादी के माध्यम से उन्हें पता चला कि मुहल्ले में स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित बस आई है जो सभी लोगों का नि:शुल्क उपचार करते हैं। उन्होंने अपने बेटे के माध्यम से बस में खबर भिजवाया। खबर के पाते ही तत्काल मोबाईल मेडिकल यूनिट में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ दशमनिया के घर जाकर उनका उपचार किया। डॉक्टर ने उनकी समस्याओं को सुनकर स्वास्थ्य जाँच किया। तत्पश्चात उनको दवा तथा सीरप के साथ स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। महँगी डॉक्टरी खर्च नि:शुल्क पाकर दशमनिया बहुत खुश हुई।

नगर निगम के आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। अभी तक कुल 174 कैम्प लगाकर 10 हजार 627 मरीजों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया है। मेडिकल टीम के द्वारा दिव्यांग, बुजुर्ग तथा असमर्थ लोगों के घर जाकर नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। बसों का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। बस में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट के साथ और अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहते हैं। बस में कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है। जहाँ पर तत्काल लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news