सरगुजा

पहुंचविहीन क्षेत्र बैजनाथ पाट पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
30-Jan-2021 8:19 PM
  पहुंचविहीन क्षेत्र बैजनाथ पाट पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

   कहा- मूलभूत एवं बुनियादी आवश्यकता ग्राम पंचायत में ही मिलेगी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जनवरी। प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने आज सूरजपुर जिले के विकासखंड ओडग़ी के ग्राम पंचायत बैजनपाट, तेलइपाठ एवं लुल्ह के ग्रामीणों से मुलाकात की। रायपुर से सीधे हेलीकाप्टर द्वारा स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव एवं भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े बैजनपाठ पहुंचे। बैजनपाठ में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंह देव ने बैजनपाठ, तेलइपाठ एवं लुल्ह के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उनसे चर्चा कर भरोसा दिलाया कि उनको मिलने वाली मूलभूत एवं बुनियादी आवश्यकता उनके ग्राम पंचायत में ही मिलेगी, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि पीडीएस का लाभ, पेयजल हेतु पानी ये दोनों व्यवस्थाएं शीघ्र ही ग्राम पंचायत में शुरू कर दी जाएगी, ताकि पीडीएस के लिए कई किलोमीटर का सफर तय न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मोहली से बैजनपाठ के लिए जरूरी आवागमन हेतु सडक़ जल्द बनें और यह क्षेत्र पहुँचविहीनता से दूर हो इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय योजनाओं का लाभ सभी को तत्काल दिया जाये और उनके ग्राम पंचायतों में ही योजनाओं का लाभ मिले, उन्हें पाठ से नीचे न बुलाया जाये, इसके लिए जिले स्तर से जिम्मेदारी तय कर दी जाए और तत्काल यहां की समस्या के निदान हेतु अधिकारी लग जाये।

ग्रामीणों की कई समस्याओं का निदान वहीं पर हुआ। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2 महीने का समय है, सरकारी योजनाओं और आपकी समस्याओं को कम करने का। यदि 2 महीने बाद यही स्थिति बनी रही तो मैं स्वयं अपने खर्चे पर राशन-पानी जैसी मूल जरूरतों को पूरा करूँगा।

उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, यह जमीन आपके अपने लोगों की है, पूर्वजों द्वारा अर्जित है, आपको यहीं रहना है, आप तक योजना पहुंचे, शासन-प्रशासन पहुंचे, समस्याओं का निदान हो यह सब जल्द होगा और आपके पंचायतों से ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। पहुँचविहीनता को दूर किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव से मिलकर उनसे चर्चा कर ग्रामीणों ने अपने ग्राम पंचायत में ही रहने का भरोसा दिया है और शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु दिए गए निर्देशों के लिए आभार जताया है।

उल्लेखनीय है कि बैजनपाठ, लुल्ह एवं तेलइपाठ पहाड़ी पर बसे ग्राम पंचायत हैं, जहां पर अभी भी साधन-सुविधाओं का अभाव है, ग्राम पंचायत मोहली से इनकी दूरी लगभग 12-13 किमी की है, जहां से पहाड़ी सडक़ के माध्यम से इन ग्राम पंचायतों में जाना पड़ता है, जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए उन्हें मोहली तक आना पड़ता है, वहीं पेयजल की सुविधाओं का भी अभाव है, ऐसे में काफी संख्या में ग्रामीण अपना ग्राम छोडक़र पहाड़ी से नीचे की ओर रिजर्व फारेस्ट से लगे क्षेत्र ग्राम कछवारी में पहाड़ों के बीच लगभग 50-60 परिवार रहने को आ गये थे, जिससे प्रशासन एवं शासन की चिंता बढ़ गई थी।

उन्हें पुन: अपने ग्राम पंचायत में रहने एवं उनको मिलने वाली सुविधाएं समुचित रूप में मिले इस बात को लेकर आज पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव सहित भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े बैजनपाठ पहुंचे थे। सकारात्मक बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में ही रहने की स्वीकृति दी है। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news