सरगुजा

औसत परफार्मेंस वाले चिकित्सक भेजे जाएंगे पीएचसी
30-Jan-2021 8:22 PM
  औसत परफार्मेंस वाले चिकित्सक भेजे जाएंगे पीएचसी

  स्वास्थ्य मंत्री जीवनदीप समिति की बैठक में हुए शामिल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जीवनदीप समिति द्वारा पिछले एक वर्ष का आय एवं व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही अस्पताल के लिए उपकरण एवं मानव संसाधन की उपलब्धता पर चर्चा की गई।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब 50 बिस्तरों का हो गया है। मरीजो को यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। चिकित्सकों एवं स्टाफ की पर्याप्त संख्या रहते हुए भी केवल रैफरल अस्पताल बनकर न रह जाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सको के परफार्मेंस की रिकार्ड संभाग स्तर पर संधारित की जाए। जिन चिकित्सको की परफार्मेन्स औसत होगी, उन्हें पीएचसी में पदस्थ किया जाएगा।

श्री सिंहदेव ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजो एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें। इस अस्पताल में अब सामान्य ऑपरेशन भी शुरू करें, ताकि मेडिकल कॉलेज पर निर्भरता कम हो। उन्होंने अस्पताल में निश्चेतक एवं चौकीदार की भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने कहा। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अदानी कंपनी को पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार 300 से 500 एमबी का एक्सरे मशीन लगाने कहा गया। इसके साथ ही अस्पताल में शुद्ध पेयजल हेतु लगाए गए आर.ओ. सिस्टम को सुधारने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बताया गया कि जीवनदीप समिति को पिछले एक वर्ष में 15 लाख 86 हजार 768 रुपये प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध अब तक 12 लाख 79 हजार 479 रुपये व्यय हुआ है।बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, एसडीएम श्री विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप साहू, सी.एम.एच.ओ. डॉ. पीएस सिसोदिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news