सरगुजा

केंद्रीय मंत्री रेणुका ने किया ‘बड़ा भालू’ ऐप का शुभारंभ
06-Feb-2021 8:04 PM
 केंद्रीय मंत्री रेणुका ने किया ‘बड़ा भालू’ ऐप का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 फरवरी। शनिवार को नगर के अग्रसेन भवन में सेंट्रल स्टेट मिनिस्टर ऑफ ट्राइबल अफेयर्स रेणुका सिंह ने अंबिकापुर के चार युवकों द्वारा बनाया गया एंड्रॉयड ऐप ‘बड़ा भालू’ का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए इच्छा शक्ति जरूरी है। उन्होंने ऐप की तारीफ की। उनका कहना था कि सृष्टि के शुरुआत से ही मनुष्य खोजी प्रवृत्ति का बना है। आवश्यकताओं के लिए नई-नई चीजों को खोजना और कुछ नया करना व्यक्ति का स्वभाव होता है। अंबिकापुर शहर के लिए युवाओं ने अपनी इच्छाशक्ति से कुछ नया करने की जो शुरुआत की है, वह तारीफ के काबिल है। श्रीमती सिंह ने अमेजॉन सहित कई उदाहरण भी युवाओं के सामने प्रस्तुत किए। उन्होंने यह भी कहा कि सरगुजा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में काफी अच्छी अच्छी चीजों का निर्माण होता है उसे भी अपने ऐप में ऐड कर प्रचारित करें।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद एडवाइजर डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी ने कहा कि इच्छा शक्ति है तो हर काम संभव है। किसी को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने युवाओं को कहा कि यह ऐप से कार्य सिर्फ अंबिकापुर को सोच कर ना करें, बल्कि आगे भी कदम उठाएं। ऑपरेशन मैन्युअल पहला काम होगा। इसके अलावा आप दुनिया से अलग क्या कर सकते हैं और दूसरों से बेहतर क्या कर सकते हैं, इस पर भी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को क्वालिटी दें कॉन्टिटी के पीछे मत भागें।

ऐप के शुभारंभ मौके पर महापौर डॉ. अजय तिर्की भी शुरुआत में पहुंचे थे। उन्होंने युवाओं को बधाई दी। पूरे आयोजन के दौरान नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल, सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर, जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल अग्रवाल ने किया।

ज्ञात हो कि भारत सरकार की पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेड इन इंडिया’ को सच करते हुए अम्बिकापुर के 4 युवकों रोहित अग्रवाल, अश्विनिलाल गर्ग, आयुष अग्रवाल, यश केडिया ने ‘बड़ा भालू’ नामक एक ऐसा एंड्रॉयड ऐप बनाया है, जो स्थानीय व्यापारियों को अपना सामान ऑनलाइन बेचने का अवसर देता है और साथ ही ग्राहकों को घर पहुंच फ्री डिलीवरी कि सुविधा भी देता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news