सरगुजा

सरगुजा से हवाई सेवा शुरू करवाने प्रयास जारी है- रेणुका
06-Feb-2021 8:35 PM
सरगुजा से हवाई सेवा शुरू करवाने प्रयास जारी है- रेणुका

  किसानों के धान खरीदने सडक़ पर उतरकर करेंगे संघर्ष, राज्य सरकार पर बोला हमला   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 फरवरी। केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने बार फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला है। श्रीमती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के पैसों का बंदरबांट कर रही है और अपनी जेब भरने में लगी हुई है। राज्य सरकार पूरी तरह फेल है, 2018 चुनाव के पहले जिन दो नेताओं ने जन घोषणा पत्र बनाया था आज वही बोलते हैं कि उनके पास पैसे नहीं है। पैसा नहीं है तो आधारभूत संरचना के काम कैसे होंगे। श्रीमती सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कोई कमी नहीं कर रही है लेकिन यहां कि राज्य सरकार नरवा घुरवा बाड़ी सहित अन्य योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार कर अपने लिए रुपए एकत्र करने में लगे हुए हैं।

श्रीमती सिंह ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने सिर्फ 2 महीने ही धान खरीदी की। इन 2 महीनों में 100 प्रतिशत किसान अपना धान नहीं बेच पाए। सरकार जब तक किसानों के धान का एक-एक दाना नहीं खरीद लेती, भाजपा किसानों के साथ धान खरीदवाने सडक़ पर उतरकर संघर्ष करेगी।

सरगुजा में हवाई सेवा प्रारंभ नहीं होने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न की क्या सरगुजा के साथ सौतेला व्यवहार नहीं हो रहा है, तो रेणुका सिंह ने कहा कि ऐसी बात नहीं है, सरगुजा से हवाई सेवा शुरू करवाने प्रयास जारी है। भारत सरकार द्वारा दरिमा एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम में शामिल किया है। रनवे बड़ा करने केंद्र सरकार ने 27 करोड़ रुपए भी दे दिए हैं। बिलासपुर में काफी अथक प्रयास के बाद हवाई सेवा प्रारंभ हो गया है, सरगुजा से भी हवाई सेवा प्रारंभ करने प्रयास जारी है।

श्रीमती रेणुका सिंह ने मैनपाट महोत्सव को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।महोत्सव कराना अभी इतना जरूरी नहीं था, अगर प्रशासन करा रही है तो पूरी सतर्कता बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान दें।

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में बिना कुलपति के विश्वविद्यालय संचालित होने को लेकर श्रीमती सिंह ने कहा कि शीघ्र ही नए कुलपति का चयन हो जाएगा। श्रीमती सिंह के साथ सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,आकाश गुप्ता,विश्व विजय सिंह तोमर,सानू कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news