सरगुजा

समर्पण अवार्ड से सम्मानित हुई टीम ईज्जत प्रोजेक्ट प्रतापपुर
07-Feb-2021 7:53 PM
समर्पण अवार्ड से सम्मानित हुई टीम ईज्जत प्रोजेक्ट प्रतापपुर

किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,7 फरवरी। सरगुजा साइंस ग्रुप  एज्युकेशन सोसायटी अम्बिकापुर के स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने एवं प्रोजेक्ट ईज्जत के तहत नये वर्ष की नई कार्य योजना को लेकर प्रतापपुर की टीम ईज्जत के साथ संस्था के सदस्यों की अहम बैठक सरगुजा जिले के पर्यटन केंद्र घाघी में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रोजेक्ट ईज्जत के साथ मिलकर कार्य कर रहे सदस्यों को संस्था द्वारा ‘समर्पण अवार्ड’  से सम्मानित किया गया और आगे भी किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार को लेकर बेहतर कार्य करने का संस्था के अध्यक्ष ने आग्रह किया।

विगत 3 वर्षों से प्रतापपुर में टीम ईज्जत के द्वारा बेहतर कार्य करते हुए 25 विद्यालयों की लगभग 5000 छात्राओं तक माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर हर महीने चर्चा एवं नि:शुल्क सैनेटरी पैड वितरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य अधिकतम शासकीय स्कूलों में हो रहा है। उपरोक्त कार्य सरगुजा साइंस ग्रुप के साथ मिलकर स्वयं स्कूल की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने किया है। अम्बिकापुर से सैनेटरी पैड लेकर प्रतापपुर तक जाना और फिर वहां से स्वयं ही अपने-अपने स्कूलों तक ले जाने जैसा कार्य करके मासिक स्वच्छता प्रबंधन पर छात्राओं को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा जागरूक किया जा रहा है। व्याख्याता सुजीत कुमार मौर्य के नेतृत्व में प्रतापपुर में यह कार्य लगातार कई स्कूलों तक पहुंच रहा है और बेहतर परिणाम दे रहा है।

वन भ्रमण सह बैठक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक अंचल ओझा ने कहा कि आप सबने नि:स्वार्थ भाव से पूरे समर्पण के साथ छात्राओं को मासिक स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है, आप सब की समाज के प्रति यह कर्तव्यनिष्ठा निश्चित ही अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करेगी। आप सब का साथ, सहयोग एवं नि:स्वार्थ भाव से कार्य यूँ ही चलता रहे, जिससे और भी छात्राओं को इसका लाभ मिले।

संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं को भी जागरूक करने का कार्य हमें करना है, आप लोगों ने अपने प्रयास से प्रतापपुर के कुछ ग्रामों में महिलाओं के साथ मिलकर इस कार्य को शुरू किया है, आगामी समय में हम लोग टारगेट बेस पर कम से कम 2 ग्राम पंचायतों को गोद लेकर कार्य करें तो और बेहतर परिणाम की संभावना है। 2 गांव में स्वास्थ्य जागरूकता बेहतर होंगे तो उन्हें देख कर अन्य ग्राम पंचायतों में भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। आप सब का समर्पण और नि:स्वार्थ सहयोग इसी तरह से समाज में बना रहे ताकि आपको देख कर कई लोग प्रेरित हों। टीम ईज्जत प्रोजेक्ट प्रतापपुर के समन्वयक व्याख्याता सुजीत कुमार मौर्य ने कहा कि हम सब के एक फोन पर प्रतापपुर में सैनेटरी पैड का काम संस्था ने शुरू किया है, जिसे हमारे सुझाव पर अन्य स्कूलों तक पहुंचाने में सहयोग किया, इसके लिए हम संस्था के आभारी हैं। हम सब आशा करते हैं कि इसी तरह संस्था का लगातार सहयोग मिलता रहे। आगे और संगठित होकर पूरी ऊर्जा के साथ हमारी पूरी टीम प्रतापपुर में किशोरी छात्राओं और महिलाओं के हित मे कार्य करेगी।

 इस दौरान अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखें एवं सुझाव दिए। प्रतापपुर की पूरी टीम ईज्जत को संस्था द्वारा व्यक्तिगत तौर पर सभी के कार्यों के लिए संस्था के 15 वर्ष पूर्ण होने पर च्समर्पण अवार्ड 2020ज् से सम्मानित किया। इस दौरान सभी सदस्यों को सरगुजा संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर के ऑक्सीजन पार्क, मां महामाया मंदिर, घाघी एवं सरगुजा पैलेस का भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर टीम ईज्जत प्रोजेक्ट की ज्योति सिंह, यमुना हालदार, प्रतिमा सिंह, जागृति मिंज, आभा किरण खलखो, नीलिमा किंडो, मुन्नी पाण्डेय, रेणुका कुशवाहा, प्रतिमा कुशवाहा, साक्षी गुप्ता, रंभा तिवारी, सुन्दरवती यादव, सीमा डे, आरती टोप्पो, नीलू मिंज, कृपांति मिंज, अनिता टोप्पो, शांति टोप्पो, इंदिरावती लकड़ा, तरसिला मिंज, रेशमा, अनीता मौर्य, अजीत पाल मिंज, अमित दुबे, राज सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news