सरगुजा

खाद्य मंत्री ने किया निर्माणाधीन एनएच का निरीक्षण
07-Feb-2021 7:55 PM
खाद्य मंत्री ने किया निर्माणाधीन एनएच का निरीक्षण

अफसरों को दिये तत्काल मरम्मत के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 फरवरी। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने े 6 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम करजी से मोहनपुर, कालीपुर घाट होते हुए बतौली एनएच तक की सडक़ का निरीक्षण किया। सडक़ों की हालत देखकर वहां मौजूद एनएच, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को सडक़ों के शीघ्र मरम्मत हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि सडक़ों की हालत जल्द से जल्द सुधारी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के अंदर की सडक़ों पर खास ध्यान देते हुए मरम्मत व सुधार कार्य समय-समय पर कराते रहें। इसके साथ ही खाद्य मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बतौली से लगे जोकीनाला में बन रहे पुल का निरीक्षण किया तथा बतौली जनपद कार्यालय मोड़ पर बन रहे पाइप पुल को जल्द बना कर सडक़ बनाने को कहा। इसके पश्चात एनएच 43 से लगी हुई ग्राम सेदम से ग्राम गोविंदपुर तक की सडक़ का निर्माण करने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों को निर्देशित किया। तत्पश्चात मंत्री भगत ने बतौली के शांतिपारा में निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों से निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि मांगी। इसके बाद मंत्री भगत ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कम से कम राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को आवागमन योग्य बनाए रखने की बात कही। इस हेतु निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news