सरगुजा

महोत्सव में मिलेंगे गढक़लेवा के स्वादिष्ट व्यंजन
07-Feb-2021 7:56 PM
महोत्सव में मिलेंगे गढक़लेवा के स्वादिष्ट व्यंजन

कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव की तैयरियों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 6 फरवरी को  मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि मैनपाट महोत्सव में गढक़लेवा के माध्यम से 15 प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिलेंगे। उन्होंने मंच के पास ही गढक़लेवा के लिए रसोई एवं भंडार गृह का निर्माण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्य मंच के पीछे विशिष्ट कलाकारों के लिए ग्रीन रूम तथा डाइनिंग रूम के संबंध में कहा कि विशिष्ट कलाकार, महिला तथा पुरुष के लिए अलग-अलग ग्रीन रूम एवं डाइनिंग रूम तैयार करें। महोत्सव के दौरान फोटो कॉपी और अन्य कार्यों के लिए मंच के पास ही कम्प्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर के लिए अलग कक्ष तैयार करें। उन्होंने वीवीआईपी, वीआईपी, मीडिया तथा आम नागरिकों के बैठक व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था, प्रवेश एवं निर्गत द्वार, विभागीय स्टाल आदि के लिए स्थल निरीक्षण कर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए मंच के पीछे बनाये जा रहे एटीबी बाईक के ट्रेक का भी अवलोकन किया। उन्होंने जलाशय के किनारे विकसित की जा रही गार्डन में फूलदार एवं शोभादार पौधे लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके पश्चात शैला रिजार्ट में चल रहे मरम्मत एवं पुर्नरोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कक्षों के रंग-रोगन एवं अवश्यक उपकरण सहित 10 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले मैनपाट महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के गरिमा अनुरूप तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभागीय स्टाल, सामूहिक विवाह तथा एडवेंचर स्पोटर्स आदि का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव, सुश्री संतन देवी जांगडे, एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी, एसडीएम सीतापुर सुश्री दीपिका नेताम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news