सरगुजा

टीचर्स एसो. ने मांगों को लेकर अमरजीत को सौंपा ज्ञापन
08-Feb-2021 8:55 PM
  टीचर्स एसो. ने मांगों को लेकर अमरजीत को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन इकाई सरगुजा के पदाधिकारियों ने प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व सरगुजा जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मिलकर मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौंपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है जिनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है। इसके लिए माँगों को विधानसभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को माँगों को अनुशंसा सहित भेजकर मांगों को पूरा कराने पहल करने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नहीं दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियों ने प्रावधान नहीं किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नहीं किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है।

मांगों में क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति - पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10 प्रतिशत कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे। जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे।वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा का वेटेज देते हुए वेतनमान का निर्धारण किया जाए।

ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित जिला सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा , उपाध्यक्ष अमित सिंह , काजेश घोष,जिला महामंत्री अरविंद सिंह, जिला सचिव नीतू सिंह, जिला प्रवक्ता संजय अम्बष्ट, अम्बिकापुर विकासखण्ड अध्यक्ष अमित सोनी, मैनपाट के अध्यक्ष रमेश यागिक सहित प्रांतीय, जिला,ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ - साथ अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news