सरगुजा

राशनकार्ड बनाने में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई- भगत
08-Feb-2021 8:59 PM
 राशनकार्ड बनाने में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई- भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 फरवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज बतौली के शांतिपारा हाई स्कूल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी संस्कृति लोकनृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर विहान के स्वच्छता दीदियों के मांग पर नवीन विहान भवन निर्माण की स्वीकृति दी। इसके साथ ही 36 करमा, शैला तथा सुआ नर्तक दलों सहित 164 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि 13 लाख 96 हजार रूपए का चेक वितरित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे सब के घर में राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। इसके लिए सभी परिवारों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने में किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारा मुख्य ध्येय सस्ता चावल सबका अधिकार है जिसके तहत प्रदेश के सभी वर्ग के व्यक्तियों को राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राशन कार्ड सत्यापन के नाम पर परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड से विलोपित कर दिया जाता था लेकिन हमारी सरकार परिवार के छूटे हुए सदस्यों को ढूंढक़र उनका नाम जोडऩे का काम कर रही है।

मंत्री श्री भगत ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में भी इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य में रिकार्ड धान की खरीदी हुई है। धान बेचने में किसानों की सुवाधाओं का ध्यान रखा गया। बारदाने की कमी होते हुए भी किसानों का पूरा धान खरीदा गया। खाद्य मंत्री ने कहा लोक कलाकारों को पहचान देने के लिए प्रदेश की संस्कृति विभाग द्वारा लोक कलाकारों का पंजीयन किया जा रहा है। संस्कृति विभाग की संस्था चिन्हारी में पंजीयन होने के पश्चात लोक कलाकारों को पंजीयन नम्बर दिया जाएगा। उन्होंने कहा चिन्हारी में पंजीकृत लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग हर साल अनुदान देगी। यह अनुदान की राशि सीधे लोक कलाकारों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

मांदर की थाप पर थिरके मंत्री

मंत्री श्री भगत ने करमा, शैला नर्तक दलों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं मादर लेकर नर्तक दलों के साथ मांदर की थाप पर खूब थिरके। इसके साथ ही उन्होंने करमा गीत भी गाया।खाद्य मंत्री ने ग्राम चिरगा में पुलिया निर्माण हेतु विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बतौली की अध्यक्ष सुगिया मिंज, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जनपद सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news