सरगुजा

प्रकृति के अनमोल उपहारों से भरा-पूरा मैनपाट
08-Feb-2021 9:00 PM
 प्रकृति के अनमोल उपहारों से भरा-पूरा मैनपाट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट छत्तीसगढ़ प्रदेश के उत्तरी हिस्से में स्थित एक पाट क्षेत्र है। मैनपाट विंध्य रेंज पर समुद्र तल से करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 407 वर्ग किलोमीटर में फैला पूरा पाट क्षेत्र पहाड़ी, हरियाली, झरने, नदी, खनिज पदार्थ जैसे प्राकृतिक संसाधनों के अनमोल उपहारों से भरा-पूरा है। मैनपाट में तिब्बती कैम्प, बुद्धिष्ट मंदिर तथा अद्वितीय जलवायु प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिमला का अहसास कराते हैं। इसके साथ ही मैनपाट में विभिन्न बोली-भाषा एवं संस्कृतियों का भी संगम है। मांझी-मंझवार, पहाड़ी कोरवा आदिवासियों, यादवों तथा तिब्बती भाषा, बोली और संस्कृति का मेल मैनपाट को अनूठा बनाते हैं।

जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट जाने के लिए दरिमा-नावानगर से आगे करीब 15 किलोमीटर का सफर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घुमावदार सडक़ से गुजरता है। घुमावदार रास्ते के दोनों ओर हरे-भरे वृक्ष, बड़े-बड़े चट्टाने और खाई रोमांच का एहसास कराते हैं।

मनमोहक और अद्भुत पर्यटन पॉइंट

मैनपाट में करीब 20 से 25 मनमोहक पर्यटन पॉइंट है जो पर्यटकों को आकर्षित करते है। इनमे टाईगर पॉइंट, मेहता पॉइंट, फिश पॉइंट, किंग पॉइंट, परपटिया व्यू, बौद्ध मंदिर तथा अद्भूत उल्टा पानी एवं जलजली शामिल है। उल्टा पानी में नीचे से ऊपर की ओर पानी का बहाव और इंजन बंद वाहनों का चढ़ाई पर चढऩा तथा जलजली की स्प्रिंग जैसे उछाल वाली जमीन पर्यटकों को विस्मित करते हैं।

मैनपाट महोत्सव

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2012 से मैनपाट में महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जा रहा है। महोत्सव में पर्यटकों के लिए मेला, एडवेंचर स्पोर्ट्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 12 से 14 फरवरी तक 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन रोपाखार जलाशय के पास किया जा रहा है जिसमे कैलाश खेर, अनुज शर्मा, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों एवं लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके ही साथ मेला, विभागीय स्टॉल, फूडजोन, एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आकर्षण रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news