सरगुजा

पांच दिनों से लापता ग्रामीण की कुएं में मिली लाश, हत्या की आशंका
10-Feb-2021 11:38 PM
पांच दिनों से लापता ग्रामीण की कुएं  में मिली लाश, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 10 जनवरी। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कवलगिरी में एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्याकर लाश को कुएं में फेंक दिया। मृतक पांच दिनों से लापता था। पुलिस ने शव को कुँआ से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया और मौके पर फारेंसिक टीम व खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस जांच में जुटी है।

 पुलिस ने बताया कि धोबी राम कंवर (54) पांच फरवरी की शाम खाना खाकर सोया था, सुबह उसकी बेटी व बेटा देखें तो घर में नहीं था। पड़ोसी गांव का एक आदमी जमीन नापने के दौरान पंचनामा के लिए बुलाने आया तो मृतक के बेटे उपेंद्र उसे खोजने लगा, दो दिन तक पता नहीं चला तो आठ फरवरी को थाना में सूचना दी गई। वहीं नौ फरवरी को कवलगिरी निवासी महिला नीरा बाई के खेत में बने कुआँ में उसकी लाश मिली। महिला ने ही लाश मिलने की खबर गांव में सरपंच को दी और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसके शव को कुँआ से निकाला गया।

सिर में चोट के निशान थे। वहीं एक चप्पल कुआ में तैर रहा था तो दूसरा खेत में 15 मीटर दूर मिला, वहां एक गमछा भी पड़ा था और खून का धब्बा भी था। पुलिस हत्या मानकर जांच में जुट गई है। मृतक की पत्नी का निधन हो चुका है, 18 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र और करीब 24 वर्षीया पुत्री सुधियानो उसके साथ रहते थे।

मामले की जांच करने पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट एस.के.सिंह के अनुसार मृतक के सिर के पिछले हिस्से में धारदार हथियार के चोट हैं, खेत में भी जमीन पर और मृतक के गमछे में भी काफी मात्रा में रक्त नजर आ रहा है। चेहरे रगड़ खाकर छिला हुआ है,इससे लगता है कि उसे खेत में चोट पहुंचा कर घसीट कर कुएँ में डाला गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से और साफ पता चल पाएगा।

मामले की जांच में डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है। घटना स्थल से शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर रवाना किया गया। पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उदयपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक संजीव पाण्डेय, लाखन सिंह, सिकन्दर आलम तथा अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news