सरगुजा

मैनपाट को बौद्धिस्ट कंट्री से जोडऩे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा प्रयास-अमरजीत
10-Feb-2021 11:39 PM
मैनपाट को बौद्धिस्ट कंट्री से जोडऩे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा प्रयास-अमरजीत

  कहा इस बार महोत्सव में स्थानीय कला व संस्कृति को मिलेगा महत्व   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 फरवरी। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव को लेकर बुधवार को अंबिकापुर नगर के बौरीपारा निवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे सरगुजा संभाग के साथ छत्तीसगढ़ में मैनपाट टूरिज्म का केंद्र है। चूंकि मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला माना जाता है, भूपेश बघेल की सरकार यहां के विकास व संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। आयोजन के माध्यम से मैनपाट का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर रेखांकित व चिन्हांकित हो, उसके लिए काम कर रहे हैं। यहां बौद्ध धर्म के तिब्बती रहते हैं इसलिए बौद्धिक कंट्री को जोडऩे के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी है। राज्य सरकार ने मैनपाट को बौद्धिक सर्किट से जोडऩे भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अगर यह जुड़ जाता है तो मैनपाट पर्यटन की दृष्टि से सशक्त माध्यम बनेगा। यहां टूरिस्ट आएंगे तो स्थानीय लोगों को भी फायदा मिलेगा, होटल टैक्सी व अन्य रोजगार डेवलप होंगे।

श्री भगत ने बताया कि इस बार का महोत्सव में यहां के संस्कृति व कला को महत्व दिया गया है। प्रथम चरण में कर्मा, रिंजा, डोमकम नृत्य होगा। द्वितीय चरण में शैला, डंडा व महादेव नाचा होगा। तृतीय चरण में सुगा नाचा की झलक इस बार के महोत्सव में देखने को मिलेगा। स्थानीय कला को महत्व देने सभी ब्लॉक स्तर पर चयन की प्रक्रिया की जा रही है। प्रथम आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरानी संस्कृति सभ्यता को संरक्षण मिल सके, इसलिए सरगुजा के स्थानीय कलाकारों को संस्कृति विभाग चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन कर रही है, इन्हें संस्कृति विभाग द्वारा अनुदान भी दिया जाएगा। मैनपाट महोत्सव के महत्व को और अधिक बढ़ाने के लिए स्थानीय संस्कृति के साथ मिट्टी के बर्तन व यहां के स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी इस बार लोग उठा पाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र होगा।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित

वार्ता के दौरान श्री भगत ने बताया कि इस बार महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सीतापुर का एक युवक राहुल गुप्ता जो माउंट एवरेस्ट फतह करके आया है, उसे सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बतौली बैंक डकैती में अपराधियों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले दोनों हाथ से अपाहिज श्रीमंद गर्ग एवं कोरवा जनजाति के लिए उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले फ्रांसिस व गंगाराम पैकरा का भी नाम सम्मिलित किया गया है, ताकि लोगों को इनसे प्रेरणा मिल सके।

सीएम सहित प्रदेश के दिग्गज मंत्री महोत्सव में होंगे शामिल

 अमरजीत भगत ने बताया कि मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के दिग्गज मंत्री टी एस सिंह देव, प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, डॉ. प्रीतम राम, अंबिका सिंह देव, विनय पैकरा सहित सभी निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। श्री भगत ने बताया कि जहां बड़ा आयोजन होता है तो कुछ ना कुछ कमी रह जाती है क्योंकि मैनपाट महोत्सव पहाड़ के ऊपर हो रहा है इस कारण व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन हमारा प्रयास सफल आयोजन का है। मैनपाट के पहुंच विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विद्युत व सडक़ों का विस्तार हो रहा है जिससे यहां के लोगों को काफी इसका लाभ मिल रहा है।

अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन को लेकर रेणुका सिंह पर साधा निशाना

वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा केंद्र के बजट में अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन को लेकर केंद्र द्वारा बजट में एक हजार रुपए दिए जाने व रेणुका सिंह के कुछ दिन पूर्व दिए गए बयान कि अगर 3 सालों के भीतर रेल और वायु सेवा यहां बहाल नहीं करा पाई तो वह राजनीति से इस्तीफा दे देंगी, इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अपना प्रभाव दिखाएं तो जाने, जो करना है अभी करें। समय रहते नहीं करेंगे तो क्या होगा। वादों से कुछ नहीं होता, उस पर काम भी करना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news