राजनांदगांव

मछली पालन संबंधी गतिविधियों का अनुमोदन
11-Feb-2021 10:09 PM
मछली पालन संबंधी गतिविधियों का अनुमोदन

मत्स्य संपदा योजना कमेटी की बैठक संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2021-22 में जिले के लिए आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप मछली पालन संबंधी संचालित करने वाली योजनाओं का चयन कर कार्ययोजना बनाकर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया।

सहायक संचालक मछली पालन गीतांजलि गजभिये ने मछली पालन संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में कमेटी द्वारा 30 नर्सरी निर्माण (नर्सरी, मत्स्यबीज संवर्धन तालाब), 60 समग्र मत्स्य पालन स्के्रमी पंगसियस तिलपिया आदि सहित मीठे जल कृषि के लिए आदानो, 60 नए ग्रो आउट तालाबो का निर्माण, 25 लाख फिंगर लिंग जलाशयों में फिंगर लिंग संचयन, 1 मध्यम आरएएस बायो फलाक की स्थापना, 22 छोटे आरएएस बायो फलाक की स्थापना, 5 इन्सूलेटेड वाहन, 60 मछली विक्रेताओं को मोटर साइकिल सहित आइस बाक्स, 5 ई-रिक्शा (तिपहिया वाहन आइस बाक्स सहित) मछली बेचने हेतु, 1 मिनी मछली चारा मिल उत्पादन क्षमता 2 टन प्रतिदिन, 10 परंपरागत मछली पालकों को सुरक्षा किट एवं मछली मारने के उपकरण, 10 परंपरागत मछली पालको को नाव एवं जाल उपलब्ध कराना, 650 प्रतिबंध के दौरान मत्स्य संसाधनों के संरक्षण के लिए सामाजिक, आर्थिक रूप से पिछड़े सक्रिय पारंपरिक मछुआ के परिवारों के लिए आजीविका एवं पोषण सहायता के लिए योजना के अंतर्गत गतिविधियों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news