सरगुजा

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उर्वशी को खाद्य मंत्री ने किया सम्मानित
11-Feb-2021 11:51 PM
 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उर्वशी  को खाद्य मंत्री ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,11 फरवरी। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष संयुक्ता गुप्ता एवं प्राचार्य  शशिमा कुजूर एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने अपने उद्बोधन में संस्था के मूलभूत संरचना की आवश्यकता जो नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक है उसे पूरा करने का आश्वासन दिया। संयुक्ता गुप्ता ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए जोर दिया।

 शशिमा कुजूर ने प्रमुख मांग जैसे अतिरिक्त कक्ष, ग्रंथालय, स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा, सर्व सुविधायुक्त रसायन प्रयोगशाला, सोलर सिस्टम, वाटर मिनी प्लांट एवं रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की भर्ती का मांग पत्र मंत्री को सौंपा। श्री भगत ने उक्त मांगों को अति शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

डॉ. रोहित कुमार बरगाह रसायन विभागाध्यक्ष के निर्देशन में ऊर्वशी भोय एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर रसायन शास्त्र जिन्होंने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर 2019-2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग व अन्य विभाग के छात्रओं द्वारा लोक नृत्य एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सरंक्षण जैसे थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति किया गया। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय संस्कृति एवम सभ्यता के अनुसार किया गया।

 कार्यक्रम में तिलक बेहरा, गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, रामप्रताप अग्रवाल, बदरुद्दीन एराकी, बिगन राम, प्रेमदान कुजूर , परमेश्वर गुप्ता, मनीष गुप्ता, मतलूब आलम, मनीषा पनिकर एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । डॉ रोहित कुमार बरगाह द्वारा मंच का संचालन किया गया और डॉ सी टोप्पो ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news