सरगुजा

जमीन विवाद को लेकर हुई थी ग्रामीण की हत्या, रिश्तेदार गिरफ्तार
11-Feb-2021 11:53 PM
  जमीन विवाद को लेकर हुई थी ग्रामीण की हत्या, रिश्तेदार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,11 फरवरी। एक दिन पहले कुएं में मिली 5 दिनों से लापता व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर सफलता हासिल कर ली है। व्यक्ति की हत्या जमीन विवाद पर की गई थी। हत्या के आरोपी मृतक के भाई के दामाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि क्षेत्र के कवलगिरी निवासी उपेन्द्र कुमार ने 8 फरवरी को अपने पिता धोबी कंवर के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि 5 फरवरी को धोबी राम कंवर घर से करीब सुबह 5 बजे खेत जाने को कहकर निकला था जो घर वापस नहीं आया। पुलिस ने मामले में गुम इंसान कायम कर लिया था। रिपोर्ट के दूसरे दिन ही धोबी राम का शव ग्राम कवलगिरी के नीरा बाई के खेत के कुएं में मिला। शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए थे। प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पाये जाने पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा टी.आर. कोशिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ओम चंदेल के दिशा निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अम्बिकापुर चंचल तिवारी के नेतृत्व में थाना उदयपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकडा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर अपराध विवेचना व आरोपी की पता तलाश शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक धोबी राम व बुटूल सगे भाई थे। बुटूल के कोई लडक़े नहीं थे। केवल एक लडक़ी थी, उसका विवाह उमेश्वर उर्फ बेवरापरिहा को शादी कर घर जमाई रखे थे। बुटूल के मृत्यु के बाद जमीन का विवाद मृतक धोबी राम से था। धोबी राम के द्वारा अपना जमीन का कुछ भाग बिक्री किया गया था। जिससे उमेश्वर काफी नाराज रहता था और कई बार जान से मारने की धमकी देते रहता था।

गत 6 फरवरी को बिक्री की गई जमीन का सीमांकन होना था। आरोपित उमेश्वर उर्फ बेवरापरिहा कवलगिरी (बनखेतापारा) थाना उदयपुर को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया, जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के निशाहदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news