सरगुजा

खाद्य मंत्री ने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
11-Feb-2021 11:54 PM
 खाद्य मंत्री ने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,11 फरवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक आयोजित मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों से बैठक व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, हेलीपेड, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अब तक की तैयारियों पर संतुष्टि जताई।

महोत्सव स्थल में प्रवेश हेतु हेलीपेड की ओर से व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी तथा मीडिया प्रतिनिधि प्रवेश करेंगे तथा रोपाखार जलाशय की ओर से आम नागरिक प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंच के पीछे वीवीआईपी, हेलीपेड के पास व्हीआईपी, मरकरी हाउस के सामने अधिकारी एवं कर्मचारी तथा रोपाखार जलाशय प्रवेश द्वार के पास आम नागरिकों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

फूड जोन एवं मेला

महोत्सव स्थल के पास पर्यटकों को आसानी से भोजन उपलब्ध कराने के लिए फूड जोन स्थापित की जा रही है तथा विभिन्न प्रकार के झूलों से सजा मेला भी तैयार हो गया है। इसके साथ ही विभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

इस दौरान सरगुजा संभाग की आयुक्त जी. किण्डो, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, एसपी टी.आर. कोशिमा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news