सरगुजा

छजकां ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा
11-Feb-2021 11:55 PM
 छजकां ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 11 फरवरी। नरवा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी अवधारणा से संबंधित कार्य के आवंटन के वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विशेष केन्द्रीयमद व परियोजना मद से नरवा, गुरवा, धुरवा बाड़ी अवधारणा के लिये पुबरूद्वार, मिलेट, रिजुवनेशन प्रोजेक्ट के लिए सरगुजा के सभी (सातों) जपनपद पंचायत को लगभग 18 से 19 लाख रुपये आबंटन किया गया। योजनान्तर्गत सभी सातों जनपदों के दो-दो ग्राम पंचायत में 100 से अधिक आदिवासी किसानों को 16500 रुपए का सामान दिया जाना या। उक्त सामान वितरण में प्रदायकर्ता संस्था के द्वारा अधिकारियों से सांठ-गांठ कर भारी भ्रष्टाचार करते हुये सिर्फ 300 से 350 रुपए लागत की जैविक खाद, बाजरा, कीटनाशक, आदि सामग्री आदिवासी किसानों को प्रदाय किया गया है। आदिवासी किसानों को सामान वितरण हेतु नियमानुसार विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराया गया, न ही विभिन्न संस्था से कोटेशन मगाया गया। प्रदायकर्ता संस्था को उक्त योजना के अन्तर्गत कार्य आदेश किस आधार पर दिया गया, यह भी जांच का विषय है। इसी तरह केन्द्रीय मद से प्राप्त राशि 2020-2021 का विभिन्न कार्यों के लिये परियोजना व संबंधित सिंभागों के द्वारा आबंटन व कार्य से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करने से और भी अन्य कार्यों में अधिकारियों व कार्य करने वाले संस्था/का अनियमितता व भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।

संभाग आयुक्त से कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि शासकीय राशि का दुरूपयोग व बंदबाट करने व किसानों के साथ छल करने वाले अधिकारी व संस्था की जांच करा कर कठोर कार्रवाई करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान दानिश रफीक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news