सरगुजा

सीएम आज करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
11-Feb-2021 11:56 PM
सीएम आज करेंगे मैनपाट  महोत्सव का शुभारंभ

  हितग्राहियों को सामग्री वितरण, गोठान कैलेंडर का विमोचन भी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,11 फरवरी।छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैनपाट महोत्सव का 3 दिवसीय आयोजन 12 से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण गोठान कैलेंडर का विमोचन, सरगुजा हनी ब्राण्ड का शुभारंभ तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह में नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देेंंगे।

समारोह नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की अध्यक्षता तथा खाद्य योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, जनजातीय मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, स्कूल शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम, संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ वनौषधि पादप विकास बोर्ड बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सोनहत विधायक गुलाब कमरो, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, पाल विधायक वृहस्पति सिंह, पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, सोनहत विधायक गुलाब कमरो, कुनकुरी विधायक यूडी मिंज, जशपुर विधायक विनय कुमार भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जनपद पंचायत मैनपाट की अध्यक्ष उर्मिला खेस्स, जनपद उपाध्यक्ष आशा अटल यादव एवं ग्राम पंचायत रोपाखार की सरपंच सविता मांझी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news